युवा पीढी को सही मार्ग दिखाना हमारा दायित्वः प्रो. जयंती

अगर संस्कार अच्छे तो शिक्षा भी सही दिशा में जाएगी
शारदा विवि में क्रूज 2025 में हुई अनेक प्रतियोगिताएं
शिक्षक का काम विद्यार्थियों कुशल व नेक बनानाः डाबर
आगरा। शिक्षा और संस्कार एक-दूसरे के पूरक हैं। अगर संस्कार अच्छे हैं तो शिक्षा भी सही दिशा में जाएगी। युवा पीढि को सही मार्ग दिखाना हमारा दायित्व है। ताकि आने वाला कल अच्छा हो। उक्त विचार शारदा विश्व विद्यालय के रमन हाल में क्रूज 2025 का उद्घाटन करते हुए कुलपति प्रो. डाॅ. जयंती रंजन ने व्यक्त किए।
उन्होंने कहाकि छात्रों और संकाय के बीच टीम वर्क, रचनात्मकता और नवाचार को प्रोत्साहित करने के लिए कू्रज एक रोमांचक अकादमिक और सांस्कृतिक त्योहार की शुरुआत का प्रतीक है। कुलपति ने सभी को क्रूज कल्चरल फेस्ट 2025 की बधाई देते हुए कहाकि स्कूल में शिक्षा व घर पर संस्कारों को लेकर उनके साथ रोजाना बातचीत की जाए तो बच्चे स्वयं ही नैतिक मूल्य व संस्कारों के प्रति सजग रहेंगे। मुख्य अतिथि उद्योगपति पूरन डाबर ने कहाकि शिक्षा व्यक्ति के भीतर पहले से निहित पूर्णता की अभिव्यक्ति है। शिक्षक का काम मात्र विद्यार्थियों के रास्ते की बाधाओं को दूर करना ही नहीं बल्कि उन्हें संस्कारवान, कुशल और नेक इंसान बनाना भी है। उन्होंने कहाकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति. 2020 तैयार की गई है। इसमें नैतिक, सामाजिक और भावनात्मक मूल्यों के विकास पर जोर दिया गया है। डॉ. शैलेंद्र सिंह ने स्वागत भाषण दिया। विशिष्ट अतिथि प्रो. दिनेश खन्ना निदेशक गीता शोध संस्थान वृंदावन और श्याम बहादुर सिंह ने अपने ज्ञान को साझा किया। प्रो.चांसलर वाईके गुप्ता ने छात्रों को प्रोत्साहित किया। समारोह में मेहमानों स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। एएसईटी की आयोजन सचिव ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
ये प्रतियोगिताएं हुईं
क्रूज. 2025 के दौरान कई रोमांचक कार्यक्रम हुए। ट्रेजर हंट में विद्यार्थियों के समस्या.समाधान कौशल को चुनौती दी गई। जबकि हीना ब्लिस ने उन्हें अपनी हिना कला का प्रदर्शन करने का अवसर दिया। डिबेट में प्रतिभागियों को अपने विचार व्यक्त करने का मौका मिला तो लघु कहानी लेखन प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने रचनात्मकता को प्रोत्साहित किया। टग ऑफ वॉर ने ताकत और टीम वर्क का परीक्षण किया। जबकि फैशन शो में विद्यार्थियों ने अपने आत्मविश्वास और शैली का प्रदर्शन किया। इसके अलावा फेस पेंटिंग प्रतियोगिता में जहां विद्यार्थियों ने रंगों का उपयोग करके कलात्मक डिजाइन बनाए। वहीं म्यूजिकल चेयर गेम में भी उत्साह दिखाया।