फसल खरीद पर समर्थन मूल्य के साथ किसानों को मिले बोनसः बाबूलाल

फतेहपुर सीकरी के विधायक चैधरी बाबूलाल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर की मांग
कहा, राजस्थान और मप्र में दिया जा रहा है किसानों को फसल खरीद पर बोनस
आगरा। फतेहपुर सीकरी विधानसभा से विधायक चैधरी बाबूलाल ने सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ किसानों की आय बढाने के लिए फसल खरीदने के बाद समर्थन मूल्य के साथ बोनस दिए जाने की मांग की है।
इस सम्बन्ध में उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को लिखे पत्र में कहाकि समर्थन मूल्य के साथ बोनस की योजना राजस्थान और मध्य प्रदेश के किसानों को मिल रही है। बोनस का लाभ लेने के लिए उनकी विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर सीकरी के राजस्थान की सीमा से लगे गांवों के किसान अपनी फसलों को दूसरे राज्यों के भरतपुर, धौलपुर और मध्य प्रदेश के मुरैना में बेचने को मजबूर है। विधायक बाबूलाल ने किसानो की समस्या को देखते हुये उनकी आय में बढ़ोतरी करने के लिए फसल बोनस दिए जाने की मांग मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर की। किसानों ने विधायक की पहल की सराहना करते हुए आशा जताई कि मध्यप्रदेश और राजस्थान की तरह यूपी के किसानों को भी समर्थन मूल्य के साथ बोनस का लाभ जल्द ही मिलेगा।