आगरा में स्त्री रोग विशेषज्ञों ने निकाली वॉकथॉन

सर्वाइकल कैंसर के प्रति लोगों को किया जागरूक
तीन दिन तक आगरा में महिला रोगों पर होगा मंथन
आगरा। एसएन मेडिकल काॅलेज आगरा के स्त्री.प्रसूति रोग विभाग और एओजीएस के संयुक्त तत्वावधान 21 मार्च से होने वाले तीन दिवसीय 36वें यूपीकॉन 2025 के शुभारम्भ से एक दिन पहले शहर के स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञों ने गुरुवार को शिल्पग्राम से वॉकथॉन का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों को सर्वाइकल कैंसर के कारण और निवारण की जानकारी दी गई।
वॉकथॉन का शुभारंभ एडिशनल सीपी संजीव त्यागी ने झंडी दिखाकर किया। अतिथियों का स्वागत आयोजन समिति की अध्यक्ष डॉ. सरोज सिंह और एसएन मेडिकल काॅलेज की स्त्री व प्रसूति रोग विभाग की अध्यक्ष व आयोजन सचिव डॉ. रिचा सिंह ने किया। डॉ. आरती मनोज व डॉ. सीमा सिंह के निर्देशन में विशेषज्ञों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विभिन्न उम्र की महिलाओं में होने वाली स्वास्थ समस्याओं से जागरूक रहने का संदेश दिया। इस मौके पर डॉ. नरेन्द्र मल्होत्रा, डाॅ. जयदीप मल्होत्रा, डॉ. अमित टंडन, डॉ. शिखा सिंह, डॉ. निधि गुप्ता, डॉ. पूनम यादव, डॉ, निहारिका मल्होत्रा, डॉ. रत्ना शर्मा, डॉ. हेमा सडाना, डॉ. मनीषा गुप्ता, डॉ. नीलम रावत, डॉ. मोहिता पैंगोरिया, डॉ. मीनल जैन, डॉ. उर्वशी, डॉ. अनु पाठक, डॉ. अभिलाषा यादव, डॉ. आकांक्षा गुप्ता, डॉ. सीमा सिंह, डॉ. रत्ना शर्मा, डॉ. सविता त्यागी, नमिता शिरोमणी और रेखा रानी आदि उपस्थित थीं।
21 मार्च को होंगी वर्कशॉप
21 मार्च को सुबह 10.30 बजे से प्रजनन, बांझपन, कॉस्मेटिक एंड स्थेटिक गाइनी, अल्ट्रासाउंड, पीपीएचए क्रिटिकल केयर वर्कशॉप का आयोजन होटल डबल ट्री बाई हिल्टन में किया जाएगा। रवि वुमेन हॉस्पीटल में एंडोस्कोपी वर्कशॉप होगी। कार्यशाला का उद्घाटन 22 मार्च को पूर्वान्ह 11.30 बजे मुख्य अतिथि डॉ. सुनीता तेंदुलवाडकर और विशिष्ठ अतिथि एसएन मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशान्त गुप्ता करेंगे।