गणगौर मेला के लिए समय से कराए जाएं विकास कार्य

0

डीएम अरविन्द मलप्पा बंगारी ने एमएलसी विजय शिवहरे संग किया गोकुलपुरा क्षेत्र का दौरा

बेतरतीब तारों को हटाने, निर्बाध बिजली, पानी देने और सड़क मरम्मत कराने के दिए निर्देश

निरीक्षण में नगर निगम, जलकल, टोरेंट सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी रहे साथ मौजूद

आगरा। गोकुलपुरा में लगने वाले प्राचीन गणगौर मेले के लिए व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने को जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी ने एमएलसी विजय शिवहरे के साथ क्षेत्र का दौरा किया। गोकुलपुरा स्थित प्राचीन बिहारी जी मंदिर के मुख्य पुजारी ने जिलाधिकारी और विधायक शिवहरे पटका पहनाकर स्वागत किया। उन्हें मंदिर और गोकुलपुरा क्षेत्र के प्राचीन इतिहास के बारे में जानकारी दी गई। क्षेत्रीय पार्षद और जनता बताया कि गणगौर मेला और मंदिर दो सौ वर्ष से भी अधिक प्राचीन है। मेले में फूल डोले, झांकियां उठती हैं। भजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

गणगौर मेला 31 मार्च से 1 अप्रैल तक आयोजित होगा। क्षेत्रीय लोगों ने मेले के भव्य, सकुशल संपन्न किए कराए जाने को गलियों की मरम्मत, डोले और झांकी भ्रमण मार्ग में अनियोजित बेतरतीब डिस केबल तारों को हटाने, पेयजल सप्लाई के लिए पाइप लाइन और सड़क मरम्मत, टोरेंट के बॉक्स का समायोजन, मेले के समय निर्बाध विद्युत तथा जलापूर्ति किए जाने की मांग की। जिलाधिकारी और विधायक शिवहरे ने मेला स्थल, सड़क और गलियों का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने अनाधिकृत बोर्ड, अतिक्रमण हटाने, अनियोजित, बेतरतीब डिश केबल तारों को समायोजित करने, साफ-सफाई कराने और मेला कमेटी द्वारा प्रस्तावित कार्यों को शीघ्र गुणवत्ता पूर्ण और समयबद्ध कराने के निर्देश सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को दिए। इस मौके पर अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र यादव, जीएम जलकल अरुणेंद्र राजपूत, टोरेंट से भूपेंद्र पाल सिंह, पार्षद प्रतिनिधि राजेश प्रजापति सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *