एस बालाचन्द्रम अय्यर ने उमरे. प्रयागराज के प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी का ग्रहण किया पदभार

0

प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज के नए प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी का पदभार एस. बालाचन्द्रम अय्यर ने शुक्रवार ग्रहण कर लिया है। अय्यर सिविल सेवा परीक्षा 1993 बैच के भारतीय रेल कार्मिक सेवा के अधिकारी हैं।एस बालाचन्द्रम अय्यर ने बीटेक (यांत्रिक इंजीनियरिंग) मास्टर ऑफ आर्ट (गवर्नेंस एंड डेवलेपमेंट) की डिग्री प्राप्त की है। उन्होंने दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मण्डल में सहायक कार्मिक अधिकारी के रूप में रेल सेवा की शुरुआत की थी। अपनी सेवा के दौरान अय्यर वरिष्ठम मण्डकल कार्मिक अधिकारी आंध्रा एवं विशाखापत्तसनम के रूप में कार्य किया।
इन्होंने रेल मंत्रालय में कार्यकारी निदेशक-अराजपत्रित एवं कार्यकारी निदेशक वेतन आयोग के रूप में कार्य किया। इसके अतिरिक्त आपने भारतीय रेलवे के अलावा संघ लोक सेवा आयोग में भी 6 वर्षों तक अपनी सेवाएं प्रदान की हैं। प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी के पद पर ज्वाइन करने के पूर्व एस बालाचन्द्रम अय्यर डिप्टी डायरेक्टरर जनरल, संचार मंत्रालय के पद पर कार्यरत थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *