एसडीएम लिखी गाडी के चालक ने महिला को जडा थप्पड

सेंट पीटर्स कॉलेज परिसर में पार्किंग को लेकर हुआ विवाद
महिला स्कूटी से आई थी अपने बच्चे को लेने के लिए स्कूल
पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर किया मामला शांत
आगरा। हरीपर्वत थाना क्षेत्र मे स्थित सेंट पीटर्स कॉलेज में एसडीएम की गाड़ी में बैठी महिला का एक बच्चे की मां से स्कूटी हटाने को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि वाद-विवाद के दौरान एसडीएम के चालक ने महिला को थप्पड़ जड दिया। इसके बाद हंगामा हो गया। मौके पर महिला के परिजन भी परिजन भी आ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।
बजीरपुरा रोड स्थित सेंट पीटर्स स्कूल परिसर में शुक्रवार दोपहर को बच्चों की छुट्टी होने से पहले कार पार्किंग को लेकर दो अभिभावकों के बीच विवाद हो गया। बताया गया है कि स्कूल में एक कार आकर रुकी, जिस पर एसडीएम लिखा हुआ था। इस दौरान पार्किंग में कार खडी करने को लेकर उसमें बैठे अभिभावक का दूसरे अभिभावक के साथ विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। बताया गया है कि एसडीएम लिखी गाड़ी के चालक ने महिला ने थप्पड़ जड़ दिया। हंगामे की सूचना पर हरीपर्वत पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।