बेरहम प्रेमीः प्रेमिका की हत्या कर शव कुएं फेंका

मृतका का मोबाइल आॅन होने पर हुआ हत्याकांड का खुलासा
25 दिन पहले की थी हत्या, पुलिस ने कुएं से लाश की बरामद
हत्यारोपी भीमसेन को संभल से किया गिरफ्तार, कबूला अपराध
आगरा। ताजगंज पुलिस ने एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा किया है। 25 दिन पहले प्रेमिका की हत्या कर लाश को कुएं में फेंक प्रेमी फरार हो गया था। हत्याकांड के 25 दिन बाद जब प्रेमिका का मोबाइल ऑन हुआ तो सच्चाई सामने आई। पुलिस ने आरोपी प्रेमी को संभल से गिरफ्तार कर लिया है। मामला ताजगंज क्षेत्र कीएकता पुलिस चैकी के नौबरी गांव का है।
मथुरा के थाना राया क्षेत्र निवासी सिदारी ने गत माह आगरा के थाना ताजगंज में दर्ज कराए मुकदमे में उन्होंने अपने दमाद सेटी पर बेटी फिजा को प्रताड़ित करने और उसके साथ अनहोनी करने का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि उनकी बेटी कई दिनों लापता है। उन्हें अपने दमाद पर शक है कि कहीं उसने बेटी के साथ कुछ अनहोनी न कर दी हो। बेटी फिजा का मोबाइल फोन भी बंद जा रहा था। पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही थी। इसी बीच पुलिस को फिजा के प्रेमी के बारे में पता चला। पुलिस ने उससे भी पूछताछ की लेकिन कुछ हासिल नहीं हो सका। बताया जा रहा है कि 8 अप्रैल को फिजा का मोबाइल फोन ऑन हुआ तो इसकी जांच की गई। यह मोबाइल उसके प्रेमी भीमसेन यादव के पास मिला। पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने घटना का इकबाल करते हुए बताया कि उसने ही फिजा की हत्या की है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने नौबरी के पास से एक कुएं से युवती का शव बरामद कर लिया है। पूछताछ में भीमसेन ने बताया कि उसने 15 मार्च को प्रेमिका की हत्या कर दी थी। इसके बाद उसका शव नौबरी गांव के पास एक कुएं में फेंक दिया था। उस पर मिट्टी डाल दी है। पुलिस ने आरोपी प्रेमी को जेल भेज दिया।