आगराः कमरे में मिला मां-बेटी का शव, पति फरार

0

जगदीशपुरा के खतैना क्षेत्र का है मामला, इलाके में फैली सनसनी

तेज बदबू आने पर पडोसियों की सूचना पर पुलिस ने तोडा ताला

महिला की 5 माह पहले हुई थी दूसरी शादी, नौ साल की थी बेटी

आगरा। जगदीशपुरा थाना क्षेत्र मेंएक मकान में मां-बेटी का शव मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शवों के कुछ दिन हो जाने के कारण जब घर से आ रही तेज बदबू से पड़ोसियों को कुछ अनहोनी की आशंका हुई, तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तोड़ा तो अंदर का नजारा देखकर सभी होश उड़ गए। बंद मकान में कंबल में लिपटे मां-बेटी के शव पडे थे। शव तीन-चार दिन पुराने बताए जा रहे हैं। मृतका पति फरार है। फिलहाल पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच में जुटी है।

जगदीशपुरा क्षेत्र के खतैना में रविवार रात घर से मां-बेटी के शव मिले। शव बिस्तर पर पड़े थे और कंबल से ढंके हुए थे। बदबू आने पर आस−पड़ोस के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पांच महीने पहले ही महिला की दूसरी शादी हुई थी। पत्नी व ससुरालियों पर हत्या का शक जताया जा रहा है। सभी मौके से फरार हैं, पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। खतैना स्थित एक घर से बदबू आने पर आस पड़ोस के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। रात करीब 12 बजे पीआरवी मौके पर पहुंची। कुछ ही देर में थाना पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस टीम घर का ताला तोडकर अंदर दाखिल हुई तो अंदर मां-बेटी के शव पड़े हुए थे। पुलिस के अनुसार घर से शबीना और उसकी नौ वर्षीय बेटी इनाया का शव मिला है। शव विस्तर पर पड़े हुए थे और उनके ऊपर कंबल पड़ा था। शबीना की दूसरी शादी पांच महीने पहले ही राशिद के साथ हुई थी। आशंका जताई जा रही है कि दोनों की गला रेतकर हत्या की गई है। शव चार से पांच दिन पुराने होने की आशंका जताई जा रही है। शुरुआती जांच में पति व अन्य ससुरालियों पर हत्या का शक जा रहा है। आरोपी फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही थी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं। वहीं मृतका के मायके वालों को सूचना दे दी गई है।

दूसरी पत्नी से भी होते थे झगडे

पुलिस की छानबीन में पता चला कि उक्त मकान राशिद का खुद का है। राशिद दो भाई हैं। मकान का बंटवारा हो गया था। दोनों भाई अपने-अपने हिस्से में रहते हैं। पड़ोसियों ने बताया कि राशिद शांत स्वभाव का है। किसी से ज्यादा बात नहीं करता था। राशिद का अपनी पहली पत्नी से तलाक हो चुका है। पहली पत्नी की 9 साल की बेटी है। इसके बाद पांच महीने पहले ही राशिद ने शबीना से दूसरा निकाह किया था। घर में राशिद, शबीना और पहली पत्नी से हुई 9 साल की बेटी साथ रहते थे। इस शादी के बाद से पति.पत्नी के बीच में झगडे होते थे। राशिद घर में ही मार्बल क्राफ्ट का काम करता था। तीन दिन पहले यानी रविवार को राशिद दिखा था। उसके बाद से दिखाई नहीं दिया।

पत्नी पर लगाया था पीटने का आरोप

पुलिस के मुताबिक राशिद का मोबाइल स्विच ऑफ है। छानबीन से पता चला कि राशिद ने हफ्तेभर पहले किसी दूसरे मोबाइल नंबर के जरिए आईजीआरएस पर शिकायत की थी। इसमें उसने आरोप लगाया था कि पत्नी उसे पीटती है। जब उस नंबर पर बात की तो पता चला कि वह राशिद के परिचित का नंबर है। पुलिस मान रही है कि राशिद ने ही दोनों की हत्या की है। फारेंसिक टीम ने मौके से सबूत जुटाए हैं।

          लोहामंडी और थाना जगदीशपुरा पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। मौके से  पुलिस और फोरेंसिक टीम ने सबूत जुटाए हैं। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। सोनम कुमार, डीसीपी सिटी

      घर से बदबू आने की सूचना मिली थी। घर का दरवाजा बाहर से बंद था। दरवाजा तोड़ा तो कमरे में बेड पर 9  साल की बच्ची इनाया और जमीन पर शबीना का शव पड़ा मिला। मयंक तिवारी, एसीपी लोहामंडी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *