सुरक्षा के लिए सांसद सुमन ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा

0

अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा के लिए केन्द्रीय सुरक्षा बल मुहैया कराने की मांग

जस्टिस राजीव गुप्ता की अध्यक्षता वाली बेंच में अगले सप्ताह कर सकती है सुनवाई

आगरा। करणी सेना द्वारा लगातार मिल रहीं धमकियों के बीच सपा के राज्यसभा सदस्य रामजी लाल सुमन और उनके बेटे पूर्व विधायक रंजीत सुमन ने सुरक्षा के लिए प्रयागराज हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने अपने और परिवार की सुरक्षा केंद्रीय सुरक्षा बल मुहैया कराने की मांग की है।

सांसद सुमन द्वारा पेश की गई याचिका में अपने आवास की सुरक्षा सुनिश्चित करने और हाल ही में उनके घर पर हुए हमले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का भी अनुरोध किया है। उन्होंने कोर्ट से यह भी आग्रह किया है कि आगरा के पुलिस कमिश्नर को निर्देश दिये जाएं कि उनके घर और परिवार की सुरक्षा हर हाल में सुनिश्चित की जाए। साथ ही भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। इस मामले की सुनवाई प्रयागराज हाईकोर्ट के जस्टिस राजीव गुप्ता की अध्यक्षता वाली डिवीजन बेंच में अगले सप्ताह होने की संभावना है। गौरतलब है कि सांसद रामजी लाल सुमन ने हाल ही में संसद में महाराणा सांगा को लेकर एक विवादित टिप्पणी की थी। इस टिप्पणी के बाद करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने बीते 26 मार्च को आगरा स्थित उनके आवास पर उग्र प्रदर्शन किया था। इस घटना के संबंध में सांसद सुमन के बेटे रंजीत सुमन ने पुलिस में मुकदमा भी दर्ज कराया है। इस बीच, आगामी 12 अप्रैल को महाराणा सांगा की जयंती के कार्यक्रम को देखते हुए आगरा पुलिस ने सांसद सुमन के आवास के आसपास त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पुलिस प्रशासन द्वारा यह कदम एहतियातन उठाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *