पुलिस हर बवाल से निपटने को तैयार

क्षत्रिय करणी सेना के सम्मेलन को लेकर पुलिस ने की तैयारी
पुलिस लाइन में किया गया माॅक ड्रिल, शस्त्रों की भी दी ट्रेनिंग
आगरा। एत्मादपुर के गढी रामी में 12 अप्रैल को क्षत्रिय करणी सेना के होने वाले रक्त स्वाभि मान रैली को लेकर हर स्थिति से निपटने के लिए पुलिस ने भी पूरी तैयारी कर ली है। गुरुवार को पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पर बवाल से निपटने के लिए माॅक ड्रिल किया। साथ ही शस्त्रों को चलाने की ट्रेनिंग दी गई।
एडिशनल सीपी संजीव त्यागी ने बताया कि पुलिस हर बवाल से निपटने के लिए तैयार है। उन्होंने बताया कि सांसद रामजीलाल सुमन के आवास के बाहर अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि शनिवार 12 अप्रैल को राणा सांगा जन्म जयंती सम्मेलन को लेकर थ्री लेयर की सिक्योरिटी की गई है। सोशल मीडिया के माध्यम से माहौल खराब करने वाले लोगों को नोटिस दिए गए हैं। एडिशनल सीपी संजीव त्यागी ने बताया कि आगामी त्यौहार और 12 तारीख क्षत्रिय सम्मेलन को लेकर बाहरी जिलों से भी फोर्स बुलाया गया है। सीमावर्ती राज्यों की सीमाओं पर भी पुलिस पैनी नजर रखे हुए है।