सुरक्षा हटी सुमन के साथ दुर्घटना घटीः डाॅ. शेखावत

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत ने किया एलान सपा सांसद को बख्शेंगे नहीं
कहा, महापुरुषों के खिलाफ टिप्पणियों करने वालों को घर में घुस कर दिया जाएगा जबाव
आगरा। करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत ने एलान कि सपा सांसद रामजी लाल सुमन की टिप्पणी बर्दाश्त से बाहर है। इसको लेकर क्षत्रिय समाज ही नहीं बल्कि समस्त सनातनियों में उबाल है। उन्होंने कहाकि प्रशासन सांसद सुमन को कब तक सुरक्षा देगा। उन्होंने कहाकि जिस दिन भी सुरक्षा हटी उसी दिन सांसद रामजी लाला सुमन के साथ दुर्घटना घटी। डाॅ. शेखावत ने साफ शब्दों में कहाकि करणी सेना रामजीलाल सुमन के पीछे लगी हुई है जिस दिन भी मौका लगा उनकी हड्डियां तोड देंगे।
एत्मादपुर के कुबेरपुर स्थित गढी रामी में राणा सांगा की जयंती पर क्ष़ित्रय समाज के रक्त स्वाभिमान सम्मेलन की तैयारियों के सिलसिले में आए करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पत्रकारों से बात करते हुए कहाकि महापुरुषों के लिए की जाने वाली गलत टिप्पणियों का जवाब अब कानूनी तरीके से नहीं बल्कि घर में घुस कर दिया जाएगा। उन्होंने कहाकि जब तक इस तरह की घटनाओं पर करनी सेना सीधे जवाब नहीं देगी तब तक ऐसी टिप्पणियां नहीं रुकेंगी।
डाॅ. शेखावत ने कहाकि करणी सेना ने 12 अप्रैल शाम 5 बजे तक सांसद रामजीलाल सुमन से माफी मांगे जाने की मांग की थी। करणी सेना अध्यक्ष ने कहाकि केवल माफी ही इस समस्या का समाधान नहीं है। उन्होंने इस मामले में रखे 8 सूत्रीय मांग पत्र में सांसद रामजीलाल सुमन की सदस्यता समाप्त करने उन्हें पार्टी से बाहर करने के साथ-साथ कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमे वापस लेने और थाने ले जाकर उनका उत्पीड़न करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहाकि बैठक के दौरान प्रशासन अपना प्रतिनिधिमंडल भेज यदि इन अपेक्षाओं पर आश्वासन देता है तो ठीक, नही ंतो शाम 5 बजे के बाद कोई बड़ा फैसला भी लिया जा सकता है। राजा बलवंत एजुकेशन सोसाइटी के कार्यालय में हुई प्रेस वार्ता के दौरान बलवंत एजुकेशनल सोसाइटी के सचिव राजकुमार अमरीश पाल भी मौजूद रहे। उन्होंने राणा सांगा को भारत रत्न दिए जाने की मांग की। इस दौरान क्षत्रिय समाज के विभिन्न संगठन से जुडे लोग भी मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर से स्वाभिमान रैली को सफल बनाने के साथ-साथ दावा किया कि इसमें कम से कम डेढ़ लाख व्यक्ति हिस्सा लेने देश भर के विभिन्न हिस्सों से यहां पहुंचेगे।