महंगाई के खिलाफ कांग्रेसियों ने खोला मोर्चा, खाली सिलेंडर रख किया प्रदर्शन

युवा कांग्रेस ने रसोई गैस सिलेंडर में 50 रुपये की वृद्धि का किया विरोध
मूल्य वृद्धि को बताया सरकार का आम आदमी की कमर तोडने वाला कदम
आगरा। रसोई गैस मूल्य वृद्धि को लेकर युवक कांग्रेस ने खाली सिलेण्डर रखकर प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने कहाकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पेट्रो पदार्थों के दाम निचले स्तर पर होने के बावजूद केन्द्र सरकार रसोई गैस मूल्य में वृद्धि कर आम आदमी की कमर तोड दी है।
युवा कांग्रेस के पश्चिमी उप्र के आह्वान पर गुरुवार को जिला युवक कांग्रेस द्वारा बढती महंगाई के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए प्रदर्शन किया। जीआईसी ग्राउंड के समीप युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष ताहिर हुसैन के नेतृत्व में खाली सिलेंडर रखकर केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष ताहिर हुसैन केन्द्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहाकि महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। महंगाई की रोकथाम के लिए कोई प्रयास सरकार की ओर नहीं किए जा रहे हैं। हाल में रसोई गैस पर 50 रुपये प्रति सिलेंडर की वृद्धि कर आम आदमी की कमर तोड दी है। महिलाओं के सामने रसोई का खर्च उठाना मुश्किल हो रहा है। सरकार लगातार वेबुनियाद बातों में जनता को उलझा रही है। प्रदर्शन में मोमिन अख्तर, राम बेटी, बंटी खान, नवेद, भीमसेन, पवन गर्ग, इरफान, विक्की, भूरा, विजेंदर, सोनी और सनी अल्वी आदि मौजूद रहे।