पुराने टिकट पर एसी में कर रहा था सफर, लिखा ले-देकर छोड देना, पढकर टीटी हुआ आग बबूला

0

झांसी रेल मंडल में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान

9 ट्रेनों में पकडे 137 यात्री, वसूला 73,690 का जुर्माना

झांसी। उत्तर मध्य रेलवे झांसी मंडल द्वारा बिना टिकट यात्रा पर लगाम लगाने के लिए महोबा स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों में कड़ी चेकिंग की गई और 137 यात्रियों से 73,690 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। सबसे दिलचस्प मामला एक एसी कोच का रहा, जहां एक यात्री ने टिकट दिखाया वह भी पुराना, लेकिन उसमें लिखी बात पढ़कर टीटी भड़क उठा।

मिली जानकारी के मुताबिक, रेलवे की जांच टीम जब एक एसी कोच में पहुंची तो एक यात्री से टिकट मांगा गया। यात्री ने टिकट तो दिखाया, वह पुराना टिकट था, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि उस टिकट पर यात्री ने खुद ही यह लिख रखा था कि थोड़े पैसे लेकर छोड़ देना। यह पढ़कर टीटी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उसने बिना किसी बहस के यात्री पर जुर्माना लगा दिया। हालांकि यात्री बार-बार मिन्नतें करता रहा, लेकिन टीटी ने एक न सुनी। आस-पास बैठे यात्री भी टिकट देखने के लिए उत्सुक हो उठे और कोच में हलचल मच गई।

बिना टिकट पकड़े गए यात्रियों ने दिए बहाने

रेलवे के चेकिंग अभियान के दौरान कई यात्री बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए। चेकिंग दल को देखकर कुछ यात्री बाथरूम में छिप गए तो कुछ दूसरे कोचों में भागने की कोशिश करने लगे। इस दौरान रेलवे की टीम सतर्क रही और किसी को भी नहीं छोड़ा गया। अधिकतर यात्रियों ने यही बहाना बनाया कि ट्रेन छूट रही थी, जल्दी में बैठ गया। टीटी ने सख्ती दिखाते हुए कहाकि रोजाना यही बहाना सुनते हैं, अब सीधे पेनाल्टी भरनी होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *