यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट बनना शुरू, अप्रैल के आखिर में हो सकता है जारी

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले लाखों छात्रों के लिए एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। बोर्ड की हाईस्कूल 10वीं और इंटरमीडिएट 12वीं की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 के बीच संपन्न हुई थीं। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 2 अप्रैल को पूरा हो चुका है। इसके साथ ही रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक परिणाम तैयार होने में लगभग 15 दिन लगेंगे। इसे देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि रिजल्ट अप्रैल के आखिरी सप्ताह में जारी किया जा सकता है। बोर्ड द्वारा हाल ही में जारी नोटिस से भी यही संकेत मिलते हैं कि अब छात्रों को लंबे इंतजार की जरूरत नहीं है। जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट का लिंक लाइव होगा। पिछले साल की तरह इस बार भी यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं दोनों का रिजल्ट एक साथ ही घोषित किया जाएगा।