गिरफ्त में आया देश का दुश्मन

मुंबई हमले का दोषी तहव्वुर राणा भारत लाया गया
दिल्ली एयरपोर्ट पर दोपहर में लैंड हुआ विशेष विमान
सीधे एनएआई हेडक्वार्टर ले जाया गया, होगी पूछताछ
नई दिल्ली। 26/11 मुंबई आतंकी हमले का दोषी तहव्वुर राणा गुरुवार को भारत पहुंचा। अमेरिका से प्रत्यर्पित करके लाये जा रहे राणा का प्लेन दोपहर 2.45 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) राणा को हिरासत में ले लिया। बुलेटप्रूफ गाड़ी में राणा को एनआईए हेडक्वार्टर लाया जाएगा। राणा को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जा सकता है। पेशी से पहले उसका मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा। तहव्वुर राणा को दिल्ली की तिहाड़ जेल के हाई-सिक्योरिटी वॉर्ड में रखा जाएगा। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को भी हाई अलर्ट कर दिया है। स्वाट कमांडो भी तैनात हैं।
अमेरिका से प्रत्यर्पित करके लाया जा रहा तहव्वुर राणा का प्लेन दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड हो चुका है। यहां से उसे एनआईए हेडक्वार्टर ले जाया जाएगा और पूछताछ शुरू होगी। इधर तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर पाकिस्तान की तरफ से पहला बयान आया है। पाकिस्तान विदेश कार्यालय ने बयान में कहाकि तहव्वुर राणा ने पिछले दो दशकों में अपने पाकिस्तानी दस्तावेजों का नवीनीकरण नहीं कराया है। उसकी कनाडाई नागरिकता बहुत साफ है।
बीजेपी श्रेय लेने की आदत है
कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहाकि तहव्वुर राणा अमेरिका में कानूनी प्रक्रिया से गुजरा है। मुझे याद है चिदंबरम ने राणा के अपराध और पूरी साजिश को साबित करने के लिए हजारों पन्नों का दस्तावेज दिया था। पिछली सरकार ने भी प्रयास किए थे। बीजेपी को हर किसी का श्रेय लेने की आदत है।