चांद पर दाग होता है, उन पर एक भी दाग नहीं है…पीएम मोदी को लेकर बोलीं कंगना रनौत

0

नई दिल्ली। भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत लगातार अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। इसी बीच कंगना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया है। कंगना ने कहाकि भाजपा और आरएसएस की विचारधारा सनातन, राष्ट्रवाद, वसुधैव कुटुम्बकम पर आधारित है जिसका हम लंबे समय से पालन करते आ रहे हैं। उन्होंने कहाकि 2014 से पहले बहुत सारे घोटाले 2जी घोटाला, कोयला घोटाला, चारा घोटाला होते थे, लेकिन 2014 के बाद से पीएम मोदी पर एक भी दाग नहीं है। चांद पर दाग होता है पर उन पर एक भी दाग नहीं है।

इससे पहले हिमाचल प्रदेश के मंडी में एक सभा को संबोधित करते हुए भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा था कि पूरे देश में पीएम मोदी और भगवा की लहर है, लेकिन हिमाचल प्रदेश की हालत देखकर दुख होता है। उनकी एजेंसियां समोसे की जांच कर रही हैं। जो हो रहा है उससे हमें शर्मिंदगी महसूस हो रही है। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हमें अपने राज्य को प्रगति के पथ पर ले जाना है। हमें अपने राज्य को इन भेड़ियों के पंजे से मुक्त कराना है। आपको बता दें कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार है जिसका नेतृत्व सुखविंदर सिंह सुक्खू कर रहे हैं। उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोई साधारण इंसान नहीं बल्कि एक अवतार हैं। मैं 2014 से पहले वोट देने भी नहीं गई थी। इससे पहले हम भी राजनीति को दुर्भाग्य समझते थे और नेताओं को लेकर लोगों में काफी नफरत थी। रनौत ने कहा कि पहले सब खा रहे थे और देश को बर्बाद कर रहे थे। कंगना ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *