राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा एक दिवसीय शिविर का हुआ आयोजन
आगरा: संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा एक दिवसीय शिविर लगाया गया । शिविर में मेरी माटी ,मेरा देश कार्यक्रम के तत्वाधान में शिवाजी पार्क बल्केश्वर आगरा में वृक्षारोपण कर ‘अमृत वाटिका’ का निर्माण किया गया। अमृत वाटिका में 75 वृक्षों की वाटिका हेतु पौधारोपण किया गया l तथा वाटिका का संरक्षण करने का संकल्प राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा लिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि- विनोद दत्ता (ब्रिगेडियर) , मुरारी लाल गोयल ‘पेंट’ (पार्षद बलकेश्वर क्षेत्र), एवं श्री राजबहादुर राज (कवि),सुनीता देवी (नगर निगम) ,कुमकुम उपाध्याय, श्री इंदर डावर ,श्री जगत बाबा डॉo महेश चंद्र फौजदार आदि उपस्थित रहे l
इस अवसर पर महाविद्यालय निदेशक रवि कांत चावला द्वारा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों का परिचय करा कर उनका स्वागत व सम्मान किया गया कार्यक्रम में सभी अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया l
मुख्य अतिथि विनोद गुप्ता ने वृक्षों के महत्व को बताते हुए कहा, कि वृक्ष हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कारगिल युद्ध के दौरान हुए अपने अनुभवों को व्यक्त किया ,कि किस तरह वृक्ष हमारी युद्ध में रक्षा कर सकते थे परंतु वहां वृक्ष नहीं थे ।
पार्षद मुरारी लाल गोयल ने सभी स्वयं सेविकाओं व क्षेत्रीय लोगों को जागरुक करते हुए लगाए गए पौधों को संरक्षित करने का संकल्प दिलाया l
शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी- निरोज यादव ,साधना गुप्ता द्वारा शिविर का संचालन किया गया lअन्य सहयोगियों में डॉo निशा कपूर ,अमित कुलश्रेष्ठ व सभी स्वयंसेविकाऐ उपस्थित रही।