महामना मालवीय मिशन, आगरा संभाग द्वारा आयोजित की गयी महामना संगोष्ठी
आगरा | महामना मालवीय मिशन, आगरा संभाग द्वारा दिनांक 01 दिसंबर 2024 को खंदारी स्थित होटल विक्रम पैलेस में महामना संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी पूरन डावर द्वारा महामना मालवीय जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप जलाकर शुभारम्भ किया गया ।
महामना मालवीय मिशन आगरा संभाग के महासचिव राकेश चंद्र शुक्ला द्वारा प्रो० उमापति दीक्षित को महामना मालवीय मिशन, आगरा संभाग का अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी पूरण डावर को मुख्य संरक्षक बनाने हेतु प्रस्ताव रखा गया जिसे सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया । शुक्ला ने बताया कि महामना मालवीय मिशन, आगरा संभाग की कार्यकारिणी निम्नवत है :-
मुख्य संरक्षक
पूरन डावर, वरिष्ठ समाजसेवी
मारदर्शक मण्डल
डॉ० वेदप्रकाश त्रिपाठी
प्रो० विजय श्रीवास्तव
कृष्ण गौतम
प्रो० राकेश श्रीवास्तव
प्रो० पवन कुमार सिंह
प्रो० आनंद मोहन
प्रो० जगदीश यादव
प्रो० उपेन्द्र सिंह
अध्यक्ष
प्रो० उमापति दीक्षित
उपाध्यक्ष
प्रो० नीलम यादव
प्रभाकर शर्मा
विश्वविद्यालय समन्वयक
प्रो० लवकुश मिश्र
महासचिव
राकेश चंद्र शुक्ला
सह सचिव
डी०सी० मिश्रा
गोविंद सिंह
कोषाध्यक्ष
प्रो० विजय कुमार सिंह
सह कोषाध्यक्ष
धर्मवीर यादव
प्रमुख संगठन मंत्री
डॉ० रुचि चतुर्वेदी
सह संगठन प्रभारी
मिथिलेश सिंह
सांस्कृतिक प्रकोष्ठ
सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रमुख
श्रीमती श्रुति सिन्हा
सांस्कृतिक प्रकोष्ठ सह-प्रमुख
प्रो० सुनीता द्विवेदी
अभिषेक शर्मा
संजय यादव
राकेश निर्मल
संपर्क प्रकोष्ठ
संपर्क प्रमुख महिला
श्रुति दास
संपर्क उप-प्रमुख महिला
प्रो० प्रीति यादव
प्रो० कीर्ति मिश्रा
संपर्क प्रमुख पुरुष
प्रो० सोमनाथ जैसल
संपर्क उप-प्रमुख पुरुष
गौरव प्रकाश
तकनीकी प्रकोष्ठ
आर०के० जैन
अतुल पाण्डेय
मीडिया प्रकोष्ठ
मीडिया प्रभारी
मनोज कुमार शर्मा
मीडिया सह-प्रभारी
हेमंत द्विवेदी
गीता प्रकोष्ठ
गीता प्रकोष्ठ प्रभारी
प्रो० हरिवंश पाण्डेय
गीता प्रकोष्ठ सह-प्रभारी
प्रेम प्रकाश
देवेंद्र वाजपेयी
ज्ञानेश चतुर्वेदी
डॉ० एच०सी० पाण्डेय
विधि प्रकोष्ठ
प्रो० अमरनाथ
प्रो० सुधेन्द्रनाथ
डिजिटल मीडिया प्रकोष्ठ
डॉ० विकास कुमार सिंह
अवनीश शुक्ला
प्रो० विकास पाल
माध्यमिक शिक्षा प्रकोष्ठ
क्षेत्रीय प्रभारी
डॉ० आर०पी० शर्मा
क्षेत्रीय सह-प्रभारी
डॉ० भोजराज शर्मा
सुरेश कुमार तिवारी
चिकित्सा प्रकोष्ठ
डॉ० पंकज नगाइच
डॉ० प्रशांत लवानियां
ललित कला प्रकोष्ठ
प्रो० अमिता त्रिपाठी
संगोष्ठी में विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श के उपरान्त निम्न निर्णय लिए गए :–
आगरा में किसी उपयुक्त स्थान पर भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी की भव्य प्रतिमा को स्थापित करना ।
आगरा में एक नए सभागार का निर्माण, जिसे महामना मालवीय सभागार के नाम से जाना जाए ।
महासचिव राकेश चंद्र शुक्ला ने बताया कि महामना मालवीय जी की जयंती के उपलक्ष्य में महामना मालवीय मिशन आगरा संभाग द्वारा दिनाक 20 दिसंबर 2024 को डॉ० भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा के संयुक्त तत्वावधान में जे.पी. सभागार, खंदारी, आगरा में महामना संगोष्ठी का भव्य आयोजन किया जाएगा, जिसमें गत वर्ष की भाँति विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान हेतु अनेकों विभूतियों को महामना रत्न सम्मान से अलंकृत किया जाएगा । साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा ।
संगोष्ठी में मुख्य संरक्षक पूरन डावर, अध्यक्ष प्रो० उमापति दीक्षित, महासचिव राकेश चंद्र शुक्ला, प्रो० लवकुश मिश्रा,आलोक द्विवेदी, प्रो० हरिवंश पाण्डेय, प्रो० नीलम यादव, वरिष्ठ कवयित्री रुचि चतुर्वेदी, श्रुति सिन्हा, प्रभाकर मिश्रा आदि ने अपने विचार व्यक्त किये ।
इस अवसर पर अनेक साहित्यकार, समाजसेवी, आगरा शहर के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।