एबीपीएल सीजन12 की टी-शर्ट हुई लॉन्च, 24 तारीख से होगी उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी बैडमिंटन लीग

0
  • पांच टीम करेंगी शिरकत , एक लाख है प्राइस मनी

आगरा: विजयनगर कॉलोनी स्थित स्पोर्ट्स बज़ स्पोर्ट्स अकादमी में जिला जज व बैडमिंटन संघ के संरक्षक महेश नौटियाल ने आगरा बैडमिंटन प्रीमियर लीग सीजन 12 की टी-शर्ट का अनावरण किया । इस वर्ष यह प्रतियोगिता स्वर्गीय मन्नालाल रावत जी की स्मृति में आयोजित की जा रही है । 24 तारीख से विजयनगर स्थित स्पोर्ट्स बज़ अकादमी में प्रतिदिन दो मैच खेले जाएंगे 29 दिसंबर को फाइनल मैच संपन्न होगा ।

आयोजन सचिव संजीव रावत व कन्वीनर निश्चल जैन ने बताया की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं बैडमिंटन कोर्ट को बहुत ही सुंदर रूप से सजाया जा रहा है व खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह से अनुकूल माहौल मिलेगा। उन्होंने बताया की पांचो टीम की बहुत ही आकर्षक शर्ट दिल्ली से डिजाइन कराई गई है , सभी खिलाड़ियों को प्रदान की जा रही है । आयोजन सचिव संजीव रावत ने  यह भी बताया कि प्रत्येक मैच मैं सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को योनेक्स कंपनी द्वारा प्रायोजित बहुत ही आकर्षक किट बैग दिया जाएगा ,सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को कैश प्राइज भी दिया जाएगा साथ ही इस वर्ष बहुत ही आकर्षक ट्रॉफी विजेता व उपविजेताओं को दी जाएंगी।
बैडमिंटन संघ की अध्यक्षा डॉ बीना लवानिया व सचिव राहुल पालीवाल ने बताया कि इस वर्ष 12 वा साल है और लगातार इतने वर्ष से पूरे देश में कोई भी बैडमिंटन लीग आयोजित नहीं की गई है । चेयरमैन विनोद शीतलानी ने बताया कि बैडमिंटन संघ का प्रयास है इस वर्ष बहुत ही भव्य आयोजन किया जा सके जिसके लिए लीग कमिश्नर महेश नौटियाल व संघ की अध्यक्षा डा बीना लावानिया के निर्देशन में एक टीम का गठन कर दिया गया है। संघ के कोषाध्यक्ष आसिफ अली ने बताया कि इस वर्ष₹100000 प्राइस रखा गया है जिसमें विजेता को₹51000 उपविजेता को₹31000 और तीसरे स्थान प्राप्त करने वाली टीम को ₹21000 का प्राइस मनी मिलेगा ।

बैडमिंटन प्रीमियर लीग सीजन 12 की टीशर्ट लॉन्चिंग सेरेमनी के अवसर पर सभी टीम : बीजेसीडी अफसर श्मशेर्स के ओनर आसिफ अली, रवि जैन संग मेंटर अनुभव मौजूद रहे, टीसा इंस्पिरेशन स्ट्राइकर्स के ओनर दिनकर खनूजा, संजय कालरा , संग मेंटर नंदी रावत मौजूद रहे, आद्यन्त टाइगर के ओनर होशियार तरकर व मीना तरकर संग मौजूद रहे, आर एस वी टाइगर्स के ओनर विनोद सीतलानी संग मेंटर मौजूद रहे, सैक कावेरी वॉरियर्स व उनके ओनर रुचि चौधरी व मयंक शर्मा, संग मेंटर अमित गुप्ता मौजूद रहे। साथ ही आगरा बैडमिंटन प्रीमियर लीग के चेयरमैन महेश नौटियाल, आगरा बैडमिंटन प्रीमियर लीग के आयोजन सचिव संजीव रावत, और कन्वीनर निश्छल जैन, जिला बैडमिंटन संघ के सचिव राहुल पालीवाल, कोषअध्यक्ष आसिफ अली, चेयरमैन विनोद सीतलानी, उपाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, अविनाश चौधरी, उपाध्यक्ष संजय कालरा, संयुक्त सचिव नंदी रावत, एग्जीक्यूटिव मेंबर्स अभिषेक चौहान, अनुभव सक्सेना, मयंक कपूर तुषार खंडेलवाल टीसा स्कूल के प्रधानाचार्य अभय माथुर, प्रबंधक सुरेंद खनूजा, राहुल गोगिया, यश मेहता, मनीष गुडवानी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *