61 बी अशर्फीलाल अरुण कुमार जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप का हुआ शुभारंभ
जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे हैं 400 खिलाड़ी
आगरा: 61 बी अशर्फीलाल अरुण कुमार जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप का हुआ शुभारंभ मुख्य अतिथि एडिशनल कमिश्नर जीएसटी मारुति शरण चौबे विशेष व अतिथि चंद्र मोहन सचदेवा ने किया मुख्य अतिथि मारुति शरण चौबे ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया
इस अवसर उन्होने कहा कि जिला बैडमिंटन संघ उत्तर प्रदेश में सबसे अच्छा काम कर रही है मेरा आशीर्वाद उनके साथ है निरंतर हो ऐसे ही कार्य करती रहे इस मौके पर जिला बैडमिंटन संघ की 64वीं वर्षगांठ बनाई गई इस मौके पर जिला बैडमिंटन संघ के मुख्य संरक्षक महेश नौटियाल, जेएस फौजदार ,राकेश मिनोचा ,अमन कुमार,पंकज अग्रवाल ने केक काटकर वर्षगांठ बनाई
कार्यक्रम के अध्यक्ष चंद मोहन सचदेवा ने सबसे ज्यादा पंजीकरण पर की सभी कोचिंग संस्थानों का आभार व्यक्त किया
सुमित चाहर ने पुरुष एकल में उलट फिर कर रजत को 30 28 से हराकर दूसरे राउंड में प्रवेश किया
अंडर 13 बालक वर्ग में जस्ट चौधरी ने सुरेंद्र शर्मा को 30-20 से, सार्थक कश्यप ने कृषक जैन को 30-21 से, नलिन ने संभव को 30-5 से, श्रेष्ठ ने निम्न लांबा को 30 19 से हराकर दूसरे राउंड में प्रवेश किया
अंडर 15 बालक वर्ग में शुभम सिंह ने गुरु वंश को 30 26 से, पृथ्वी ने ईशान बरसाने को 30 12, चंद्रकांत ने ध्रुव राय को 30 28 से हराकर दूसरे राउंड में प्रवेश किया
अंडर 17 बालक वर्ग में माधव ने अंकित को 30-20 से, अथर्व रावत ने शौर्य विलन को 30-20 से, अंकुर ने अनिरुद्ध को 30-20 से हराकर दूसरे राउंड प्रवेश किया
इस मौके पर जिला बैटमैन संघ के सचिव राहुल पालीवाल जिला बैडमिंटन संघ के कोषाध्यक्ष आसिफ अली जिला बैटमैन संघ के संयुक्त कोषाध्यक्ष पवन मंगल बैडमिंटन संघ के संरक्षक स तरकर संघ के संयुक्त सचिव नंदी रावत, कार्यक्रम के आयोजक सचिव निश्चल जैन एमपी बाला, मयंक कपूर, निखिल कुमार ,अर्णव कुमार ,प्रणव कुमार ,अभिषेक चौहान ,अनुभव सक्सेना, नीतीश तिवारी, अविनाश चौधरी ,राजीव सोइ , अमिताभ गौतम ,विजय पाठक उपस्थित रहे
निर्णायक मंडल एमपी भला ,हरेंद्र कुमार ,अमन, पृथ्वी, अर्पित ,राधा वंश, शुभम, पलक रहे