आगरा जिला ओलंपिक संघ की कमान एक बार फिर रहेगी पालीवाल हरीसिंह गुट के पास, रजत अस्थाना चेयरमैन, हरी सिंह यादव अध्यक्ष ,राहुल पालीवाल महासचिव व मनोज भारद्वाज कोषाध्यक्ष चुने गए
आगरा : 16 वर्ष बाद जिला ओलंपिक संघ की आम सभा व चुनाव कल प्रातः 11:30 बजे मानस नगर स्थित स्क्वायर 99 बैंक्विट हॉल में प्ररंभ हुआ। एजेंडा के अनुसार अध्यक्ष डॉ हरि सिंह यादव के स्वागत उद्बोधन के बाद सचिव राहुल पालीवाल ने अपनी रिपोर्ट पेश की और आने वाले समय के लिए एक रूपरेखा प्रस्तुत की इसके बाद कोषाध्यक्ष मनोज भारद्वाज ने संघ का लेखा जोखा प्रस्तुत किया वह आगे की वर्षों के लिए अनुमानित बजट भी प्रस्तुत किया गया जिसे सभी सदस्यों ने ध्वनि मत से पारित किया इसके उपरांत अध्यक्ष की अनुमति से अन्य विषयों पर चर्चा की गई और यह तय किया गया कि जिला ओलंपिक संघ अब सक्रिय भूमिका निभाते हुए यह तय करेगा कि जिले में सभी खेल संघ नियमित रूप से अपनी वार्षिक जिला प्रतियोगिता काराए और खेलों के लिए एक उचित माहौल शहर में तैयार हो यह भी जिला ओलंपिक संघ सुनिश्चित करेगा। इसी के साथ यह भी तय किया गया कि प्रतिवर्ष जिला ओलंपिक खेलों का आयोजन भी किया जाएगा ।
इसके बाद जो आखिरी बिंदु था वह अगले 4 वर्षों के लिए आगरा जिला ओलंपिक संघ की कार्यकारिणी के गठन का प्रस्ताव था । पिछले एक माह पहले प्रारंभ हुई चुनाव की कार्यवाही में सबसे पहले रिटर्निंग ऑफिसर वरिष्ठ पत्रकार आनंद शर्मा का उठती थी और उन्होंने अपनी देखरेख में पूरा चुनाव संपन्न करवाया नियम अनुसार नामांकन भरे गए और नामांकन पत्रों की जांच के बाद नाम वापसी के समय तक यह तय हो गया था कि यह चुनाव निर्विरोध होगा क्योंकि जितने पद थे उतने ही नामांकन प्राप्त हुए थे प्राप्त हुए थे । रिटर्निंग ऑफिसर आनंद शर्मा ने सदस्यों को संबोधित करते हुए बताया की चुनाव की पूरी प्रक्रिया नियम अनुसार और शांतिपूर्वक संपन्न हुई उन्होंने सभी सदस्यों को बधाई दी और उन्होंने चयनित प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की । कल आयोजित हुई जिला ओलंपिक संघ की अति महत्वपूर्ण आमसभा वी चुनाव संपन्न करवाने के लिए उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव डॉक्टर आनंदेश्वर पांडे ने महेंद्र सिंह राजपूत को पर्यवेक्षक नियुक्त किया जिनकी देखरेख में पूरी प्रक्रिया संपन्न हुई ।
यहां यह बताना महत्वपूर्ण होगा की कुछ वर्षों से पालीवाल हरि सिंह अच्छा के विरोधी लगातार यह मांग करते रहे की ओलंपिक संघ का चुनाव होना चाहिए और समय-समय पर अनर्गल आरोप लगाकर अपने पक्ष में समर्थन जताने का भी प्रयास करते रहे । किंतु जैसे-जैसे चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ हुई और नामांकन का समय आया तो यह स्पष्ट हो गया की 38 कुल वोटरों में से मुश्किल से 6 वोटर ही उनके समर्थन में है अतः उनको नामांकन भरने की भी हिम्मत जुटा पाना मुश्किल हो गया।
जिला ओलंपिक संघ का चुनाव संपन्न होने के बाद उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के पर्यवेक्षक महेंद्र सिंह राजपूत ने विश्वास जताया के आने वाले वर्षों में संघ और मजबूती से बेहतर कार्य करेगा और आगरा जिला उत्तर प्रदेश में खेल के नई कीर्तिमान स्थापित करेगा।
चुनाव जीतने के बाद डॉक्टर हरि सिंह यादव ने पुरी नई कार्यकारिणी की ओर से सभी सदस्यों का धन्यवाद दिया और यह विश्वास दिलाया कि सभी को साथ लेकर जल्द ही आगरा में जिला ओलंपिक खेल कराए जाएंगे और पूरी सक्रियता के साथ अब जिला ओलंपिक संघ कार्य करेगा
सचिव राहुल पालीवाल ने कहा की 17 वर्षों से जिस प्रकार मून स्कूल ओलंपिक का आयोजन कर जिला ओलंपिक संघ ने कीर्तिमान रचा है उसी प्रकार अब ओपन ओलंपिक का भी आयोजन प्रतिवर्ष किया जाएगा उन्होंने कहा कि विभिन्न सब कमेटी का गठन भी जल्द कर दिया जाएगा जिससे सभी सदस्यों को जिम्मेदारी बाटकर ओलंपिक संघ पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य कर सके ।
सभी सदस्यों ने मुख्य संरक्षक बनने के लिए सहमति देने पर भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल का धन्यवाद दिया वह संरक्षक बनने के लिए अपनी सहमति देने पर डा धर्मपाल सिंह महेश नौटियाल जिला जज , व पूर्व अध्यक्ष श्री जे एस फौजदार को भी धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।