आगरा बैडमिंटन प्रीमियर लीग के लिए 5 टीम पेश करेंगी दावेदारी, 1 लाख होगी प्राइज मनी
- आगरा बैडमिंटन प्रीमियर लीग की 11 वीं संस्करण के लिए 5 टीम में पेश करेंगी दावेदारी1 लाख होगी प्राइज मनी ।
- अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आयुष अग्रवाल दक्ष गौतम, दिव्यांशी, राधा,अनुभव, विवेक और आदित्य पर रहेंगी निगाहें।
आगरा : उत्तर प्रदेश की पहली सबसे लोकप्रिय बैडमिंटन लीग आगरा बैडमिंटन प्रीमियर लीग के 11वें संस्करण का शुभारंभ आज विजयनगर कॉलोनी स्थित भारत बज्ज स्पोर्ट्स अकादमी में होगा । लीग का पहला टाई पिछले वर्ष की विजेता टीम एच एस अफसर स्मॉशर्स और प्रखरस स्पार्टन के मध्य दोपहर 3:00 बजे खेला जाएगा । वह दूसरी टाई जी जेसीडी टाइगर्स और टीसा इंस्पिरेशन स्ट्राइकर के मध्य खेली जाएगी
जिला बैडमिंटन संघ के सचिव राहुल पालीवाल ने बताया कि इस वर्ष लीग के लिए विशेष तैयारी की गई है लगभग डेढ़ माह पहले हुए प्लेयर्स ऑक्शन के बाद सभी टीमों ने अपनी अपनी तैयारियां शुरू कर दी थी और लगातार डेढ़ महीने से कड़ी मेहनत में लगे हुए थे और अब समय है अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने का और अपनी टीम के लिए विजयश्री हासिल करने का ।
बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष डॉ बीना लवानिया ने बताया प्रतिदिन दो टाइ खेली जाएगी और 21 तारीख को फाइनल मैच खेला जाएगा । बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष विनोद शीतलानी ने बताया इस वर्ष विजेता टीमों को एक लाख प्राइस मनी दिया जाएगा और इसी के साथ प्रतिदिन सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का गेम चेंजर ऑफ द टाइ पुरस्कार भी दिया जाएगा
बैडमिंटन संघ के संरक्षक महेश नौटियाल के अनुसार तपन ग्रुप के अध्यक्ष सुरेश चंद्र गर्ग ओपनिंग सेरेमनी के मुख्य अतिथि होंगे व कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखर अग्रवाल मेमोरियल बैडमिंटन अकादमी के निर्देशक प्रवीण अग्रवाल करेंगे ।
राष्ट्रीय स्तर के निर्णायक मंडल की निगरानी में होगा इस वर्ष का एबीपीएल
आयोजकों ने इस वर्ष पूरी पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय स्तर के निर्णायकों को आमंत्रित किया है इस वर्ष लीग के के रेफरी भारतीय बैडमिंटन संघ के ग्रेड 1 अंपायर लखनऊ से आए कृष्ण गोपाल होंगे । उनके साथ निर्णायक मंडल की टीम में एमपी भल्ला , वर्षा चाहर , अगम , उपेंद्र जोशी , वी यादव होंगे । अर्पित, कबीर,मीत अभिनव अजर, आलोक राजपूत हर्ष वर्मा लाइन जज की भूमिका निभाएंगे .
भारत बस स्पोर्ट्स अकादमी के निदेशक उदय गोयल व निश्चल जैन ने बताया की अकैडमी इस प्रतिष्ठित आयोजन को लेकर बहुत उत्साहित है वह यह सुनिश्चित किया जा रहा है की खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ खेल माहौल मिले और किसी भी प्रकार की कमी ना रहे । उन्होंने यह भी बताया की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है और दर्शकों के लिए विशेष व्यवस्था वी प्रतिदिन लकी प्राइस भी दिया जाएगा । आगरा जिला बैडमिंटन संघ के कोषाध्यक्ष आसिफ अली ने जिले की बैडमिंटन खिलाड़ियों का खेल प्रेमियों से बड़ी संख्या में इस प्रदेश के सबसे प्रतिष्ठित खेल आयोजन का हिस्सा बनने की अपील की है ।