खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी के रूप में ज्यादा से ज्यादा स्कूल छात्रों की भागीदारी सुनिश्चित करें-रितु माहेश्वरी (मंडलायुक्त आगरा)

0
  • मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में हुई मंडलीय खेल महोत्सव समिति की बैठक
  • मंडलायुक्त ने जनपदवार जिला स्तर और मंडलीय खेल प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर की समीक्षा, ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार पर दिया जोर

आगरा: मंडलायुक्त  रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में मंगलवार को मण्डलीय खेल महोत्सव समिति की वर्चुअल बैठक हुई। जिसमें आगरा मंडल के चारों जनपदों के जिलाधिकारी, बीएसए और खेल अधिकारी मौजूद रहे। मंडलायुक्त महोदया ने जनपदवार जिला स्तर पर और मण्डलीय स्तर पर होने वाली विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं की तैयारियों की समीक्षा की। चारों ही जिलों में लगभग 18 से 20 जनवरी को जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसके बाद 23 से 25 जनवरी को मंडलीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन होगा। मंडलायुक्त ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि इन खेल प्रतियोगिताओं में खेल प्रतिभागी के रूप में ज्यादा से ज्यादा स्कूल छात्रों की भागीदारी सुनिश्चित कराने हेतु प्रत्येक जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूलों को शामिल किया जाए। ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार पर ध्यान दिया जाए।

मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी स्कूलों से कॉर्डिनेट करें। निजी स्कूलों को भी प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी दें। क्योंकि आगरा मंडल स्तर पर पहली बार 10 विभिन्न खेलों में प्रतियोगिता होने जा रही है। इन प्रतियोगिताओं में जितना ज्यादा छात्रों का प्रतिभाग होगा, प्रतियोगिता उतनी ही अच्छी होगी और बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को प्रदेश स्तर की टीम में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *