ऑल इंडिया इंटर रेलवे बैडमिंटन चैंपियनशिप के मिश्रित युगल में शिवानी ने जीता कांस्य पदक
गोरखपुर में आयोजित ऑल इंडिया इंटर रेलवे बैडमिंटन चैंपियनशिप के मिश्रित युगल में कांस्य पदक जीता शिवानी ने ।
आगरा मंडल के वाणिज्य विभाग में आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर वरिष्ठ सीसीटीसी के पद पर कार्यरत हैं शिवानी
आगरा: 71 वीं ऑल इंडिया रेलवे बैडमिंटन प्रतियोगिता में शिवानी कुमारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मिश्रित युगल में कांस्य पदक जीता,मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमित आनन्द व वाणिज्य विभाग के अधिकारियों ने कांस्य पदक विजेता शिवानी कुमारी को बधाई और शुभकामनाएं दी l शिवानी कुमारी वर्तमान में आगरा मंडल के वाणिज्य विभाग में आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर वरिष्ठ सीसीटीसी के पद पर कार्यरत हैं। 71वीं ऑल इंडिया रेलवे बैडमिंटन प्रतियोगिता का अयोजन पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर में हुआ। इस प्रतियोगिता का आयोजन 28 जुलाई से 02 अगस्त 2024 को सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम के बैडमिंटन हाॅल में किया गया। सप्ताहभर चलने वाली प्रतियोगिता में पुरुष और महिला वर्ग के करीब 250 खिलाड़ी शामिल हुऐ थे।बैडमिंटन में शिवानी कुमारी की आल इंडिया रैंक 10 है l