आगरा बैडमिंटन प्रीमियर लीग सीजन 12 के सबसे महंगे खिलाड़ी बने निष्कर्ष चौहान

0
  • टीसा इंस्पिरेशन स्ट्राइकर ने 52000 में खरीदा
    अंडर 17 वर्ग में पंकज चाहर , ओपन वर्ग में आदित्य व्यास व वेटरन वर्ग में राहुल पालीवाल बने सबसे महंगे खिलाड़ी ।

आगरा: विजयनगर कॉलोनी स्थित स्पोर्ट्स बज्ज में आगरा बैडमिंटन प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ियों को खरीदने के लिए पांच टीमों के के संचालक व मालिक देर रात तक बोली लगाते रहे। 100 से ज्यादा खिलाड़ियों की सूची में से प्रत्येक टीम को 12 खिलाड़ियों को अपनी टीम में कुल ₹200000 में खरीदना था।

( फोटो-आयोजन सचिव संजीव रावत )

आगरा बैडमिंटन प्रीमियर लीग सीजन 12 के आयोजन सचिव संजीव रावत ने बताया कि शाम 6:00 बजे प्रारंभ हुई नीलामी की प्रक्रिया देर रात तक चली जिसमें पांच टीम के संचालक बेहतर खिलाड़ियों के लिए जोर आजमाइश करते देखे गए।

इस वर्ष लीग में कुछ नए प्रयोग किया जा रहे हैं इस बारे में बताते हुए लीग अध्यक्ष महेश नौटियाल ने बताया की प्रत्येक टीम को एक टाइ में 5 मैच खेलने होंगे जिसमें एक मिक्स डबल्स एक ओपन डबल्स एक अंदर 17 डबल्स एक 60 प्लस डबल्स वी 80 प्लस डबल्स खेला जाएगा ।
इन्हीं सब बातों को देखते हुए टीम्स ने अपना संयोजन तैयार किया ।सबसे पहले इस वर्ष खिलाड़ियों की नीलामी करने की जिम्मेदारी संभाल रहे आशीष जसरोटियां ने मिक्स डबल्स की जोड़ी की लॉटरी पांचो टीम्स को निकालने के लिए आमंत्रित किया। मिक्स डबल्स के लिए जोड़ी आयोजन समिति ने पहले से ही तय कर रखे थे और प्रयास यह किया गया था कि यह सभी बराबर के हो फिर भी सबसे ज्यादा डिमांड आयुष अग्रवाल जो आगरा के ही अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं उनके लिए थी और लॉटरी में आयुष का नाम आदिंत टाइटंस के मालिक तरकर ने अपनी टीम के लिए निकाला।

इसके बाद बोली लगाई गई 5 मार्की प्लेयर्स जिन्हें मुख्य प्लेयर्स भी कह सकते हैं । उनके लिए सबसे ज्यादा 51000 की बोली निष्कर्ष चौहान के लिए टीसा इंस्पिरेशन स्ट्राइकर ने लगाई। हालांकि अन्य टीमों ने भी अपने-अपने संयोजन के हिसाब से खिलाड़ी लिए लेकिन यहां पर टीसा इंस्पिरेशन स्ट्राइकर ने पहले से तय कर रखा था कि किसी भी कीमत में उन्हें निष्कर्ष चौहान को अपनी टीम में शामिल करना है जिसमें उन्हें सफलता भी मिली । कावेरी सेक वॉरियर्स वी जेसीडी अफसर’एस मेजरस ने भी निष्कर्ष के लिए बोली लगाई थी जिससे उनकी कीमत इतनी ज्यादा बढ़ती चली गई। इसी वर्ग में सेक कावेरी वॉरियर्स ने सार्थक पाहवा के लिए 48000 की दूसरी सर्वोत्तम बोली लगाई और अपनी टीम में शामिल किया।


इसके बाद अंडर 17 वर्ग की खिलाड़ियों के लिए बोली लगाई गई एक-एक करके खिलाड़ियों के नाम की पर्ची हार्दिक पालीवाल के द्वारा निकाली जा रही थी। आशीष पर्ची से उस खिलाड़ी का नाम बोलते थे और सभी टीम्स उनके लिए बोली लगती थी । अंडर 17 वर्ग में सबसे ज्यादा सुमित चाहर , पंकज चाहर और शुभम सोलंकी को अपनी टीम में शामिल करने के लिए रसा कशी चलती रही और अंत में पंकज चाहर को सेक कावेरी वॉरियर्स ने 43000 में अपनी टीम में शामिल किया यहां यह बताना जरूरी है कि पंकज और सुमित कर दोनों ही उत्तर प्रदेश अंदर 15 के स्टेट चैंपियन है व सुमित अंडर 17 के यूपी टीम के सदस्य हैं । आदयंत टाइटंस की टीम को सुमित चार 41000 में मिले जो इस वर्ग की दूसरी सर्वोत्तम बोली थी।
अंडर 17 वर्ग के बाद अब बारी थी ओपन डबल्स के खिलाड़ियों की नीलामी की और और इस वर्ग में सबसे ज्यादा बोली आदित्य व्यास पर लगी जिन्हें जेसीडी अफसर’एस मेजर्स ने ₹22000 में अपनी टीम में शामिल किया । मानव आदित्य चौहान को 18000 में आरएसवी टाइगर्स ने अपना बनाया ।

 

 

और अंत में बारी थी वेटरेन खिलाड़ियों की नीलामी की जिसकी प्रतीक्षा सभी टीम के संचालक कर रहे थे क्योंकि इस वर्ग में दो डबल्स के लिए खिलाड़ी चुने जाने हैं , 60 प्लस कंबाइंड आयु और 80 प्लस कंबाइंड आयु ।
इसमें जिन मुख्य खिलाड़ियों पर टीमों की नजर थी उसमें सबसे ज्यादा मांग प्रणव कुमार ,अजय महाजन, यश मेहता, राहुल पालीवाल व मनीष गुडवानी की थी । आशीष जसरोटिया एक-एक कर पर्ची निकाल खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर रहे थे और सभी टीम्स अपने-अपने संयोजन के हिसाब से बेहतर खिलाड़ियों को अपने टीम में शामिल करने की मशक्कत करते रहे । यहां पर इस वर्ष सबसे ज्यादा मशक्कत प्रणव कुमार जो की उत्तर प्रदेश के वेटरन चैंपियन है उनके लिए होती देखी और अंत में उन्हें 24000 रुपए में आरएसवी टाइगर्स ने अपनी टीम में शामिल कर लिया इसी प्रकार अजय महाजन को भी अपनी टीम में लेने में आरएसवी टाइगर सफल रहे लेकिन जो सबसे ज्यादा आश्चर्यचकित करने वाली बोली थी वह

लगी राहुल पालीवाल के नाम पर । आरएसवी टाइगर्स , जेसीडी अफसर , टीसा इंस्पिरेशन स्ट्राइकर राहुल पालीवाल को अपनी अपनी टीम में शामिल करने के लिए एक दूसरे से लड़ते नजर आए और इसी वजह से उनकी बोली लगातार ऊंची होती रही और अंत में ₹30000 में टीसा इंस्पिरेशन स्ट्राइकर ने राहुल पालीवाल को अपनी टीम में शामिल कर उन्हें इस वर्ग का सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया।

इस वर्ष 24 दिसंबर से यह लीग विजयनगर स्थित स्पोर्ट्स बस में खेली जाएगी। पांचो टीमों ने अपने-अपने खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए अलग-अलग स्थान पर कैंप लगाने की घोषणा कर दी है। हालांकि सभी टीम संचालक अपनी टीम के लिए चुने गए खिलाड़ियों से संतुष्ट नजर आए लेकिन अगर विशेषज्ञों की माने तो सबसे संतुलित टीम अदयत टाइटंस की नजर आ रही है जो इस इस वर्ष पहली बार इस लीग में शामिल हो रहे हैं । वही 6 बार के विजेता जेसीडी अफसर की टीम भी काफी अच्छी लग रही है ।

बैडमिंटन संघ आगरा के सचिव व आगरा बैडमिंटन प्रीमियर लीग सीजन 12 के लीग डायरेक्टर राहुल पालीवाल के अनुसार 24 तारीख से प्रत्येक दिन दो टाई खली जाएंगे और इसके लिए विशेष रूप से वरिष्ठ निर्णायको की टीम अंतरराष्ट्रीय अंपायर कृष्ण गोपाल व एमपी भल्ला के निर्देशन में इस प्रतियोगिता के संचालन के लिए उपलब्ध रहेगी । इसी के साथ एक आयोजन समिति का गठन भी कर दिया गया है जिसकी अध्यक्ष डॉ बीना लवानिया जो बैडमिंटन संघ आगरा की भी अध्यक्ष है रहेंगे , महेश नौटियाल लीग चेयर मैन बनाए गए हैं व आयोजन सचिव की जिम्मेदारी संजीव रावत ने संभाली है इसी के साथ आसिफ अली पवन मंगल कोष की जिम्मेदारी संभालेंगे व नंदी रावत लीग कन्वीनर बनाए गए हैं

बैडमिंटन संघ आगरा के चेयर मैन विनोद सीतलानी ने बताया की पांचो टीमों की लिए नीलामी पूर्ण होने के बाद टीमों का संयोजन इस प्रकार रहा

आरएसवी टाइगर्स
मोक्ष ,संघमित्रा गौतम , रजत , अंकुर चाहर, अंकुर प्रताप, अक्षत शर्मा ,अभय यादव ,मानव आदित्य चौहान ,आशीष जसरोटिया ,अजय महाजन , प्रणव कुमार व शुभम सिंह ।
टीम ओनर हृदयनाथ सिंह व विनोद सीतलानी। टीम मैटर नीरज जैन

जेसीडी अवसर स्मैशसर
दिव्यांशी गौतम, विंसेंट ,आर्यन यादव, चंद्रकांत , अर्पित ,सौरव, अभिषेक चौहान ,अनिरुद्ध , आदित्य व्यास ,मनीष गुडवानी , पवन मंगल, विकास आनंद।
टीम ओनर रवि जैन व आसिफ अली , टीम मैटोर अनुभव सक्सेना

आदयंत टाइटंस
आयुष , अर्शी , धैर्य ,सुमित चाहर , शुभम सोलंकी , अमन भदोरिया ,यश मेहता , प्रकाश वाधवानी , राहुल गोगिया आकाश ठाकरे ,रितेश कोहली । टीम ओनर एच तरकर और टीम मैटोर निखिल ।

टीसा इंस्पिरेशन टाइगर्स
उज्जवल, पलक, निष्कर्ष चौहान ,अर्पित अग्रवाल, अक्षत ढोलका ,अविरल मिश्रा , राहुल पालीवाल , हिमांशु राणा ,राजीव यादव ,नितिन वर्मा ,पुष्पराज नेगी टीम ओनर संजय कालरा व दिनकर खनूजा ,टीम मैटोर नदी रावत

सैक कावेरी वॉरियर्स
आदित्य ,राधा ,आनंदा सीनू सार्थक , सुभाष , पंकज चाहर , गुलाब सिंह , सुमित कपूर , मयंक कपूर ,वैभव छाबड़ा , सम्यक जैन , विहान चौधरी । टीम ओनर रुचि चौधरी व मयंक शर्मा , टीम मैटोर अमित उपाध्याय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *