खिलाड़ियों में जोश भरने द इंटरनेशनल स्कूल पहुंची मून स्कूल ओलंपिक्स की मशाल
- खिलाड़ियों में जोश भरने पहुंची मून स्कूल ओलंपिक्स की मशाल
- द इंटरनेशनल स्कूल में किया गया स्वागत, 19 नवंबर से शुरु होंगी स्पर्धाएं,
- अमर उजाला है मीडिया पार्टनर, डी पी एस ताज सिटी है इस बार का होस्ट पार्टनर
आगरा। एकलब्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में 9 नवंबर से शुरू होने जा रहे 18वें मूल स्कूल ओलरिक्स की तैयारियां जोरों पर हैं। इसकी मशाल हर रोज प्रतिभागी स्कूलों में पहुंचका उन्हें खेलों में शामिल होने का न्योता देती है।मशाल रैली के साथ बाइटलैंड स्कूल के सोमेश दुर्य, जिला ओलंपिक संघ के सचिव राहुल पालीवाल , सह सचिव राजीव दीक्षित समिति विनोद शीतलानी, कन्वीनर मनीष तिवारी का छात्रओं ने तालियां बजाकर और सुंदर नरत्य के साथ स्वागत किया ।इस वर्ष द इनेटनाशनल स्कूल के छात्र बड़ी संख्या में प्रतिभाग करेंगे।
हेड बॉय ओजस् मक्कर और स्पोर्ट्स कैप्टन भावेश सिंह ने मशाल को ग्रहण किया और मैदान का चक्कर लगाया। 18वें मून स्कूल ओलंपिक्स की शुभंकर चंपक बच्चों ने हाथ मिलाया और सेल्फी भी ली।
मशाल रैली के साथ चल रहे आयोजन समिति के सदस्यों ने द इंटरनेशनल स्कूल के निर्देशक श्री संजय कालरा, प्रधानाचार्य श्री अभय माथुर, महाप्रवंध श्री सुरेंद्र ख्नुजा, स्कूल खेल निर्देशक नंदी रावत सहित सभी स्टाफ नेवर्स व बच्चे को धन्यवाद और इन खेलों में बढ़-चढ़कर खेल भावना के साथ हिस्सा लेने की बात कही। आयोजन समिति के सदस्यों ने निदेशक संजय कालरा को प्रतीक चिन भेंट किया और अपने अगले गंण्य
सैंट एंड्रूज पब्लिक स्कूल के लिए रवाना हो गई।