सिग्नल एवम दूरसंचार विभाग द्वारा लगाई गई राजभाषा प्रदर्शनी
आगरा: आगरा मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के ‘गोवर्धन’ सभा कक्ष में मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल के मार्गदर्शन में सिग्नल एवम दूरसंचार विभाग द्वारा राजभाषा प्रदर्शनी लगाई गई। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन एवं अवलोकन वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवम दूरसंचार इंजी. / संकेत प्रदीप सोनी व सहायक कार्मिक अधिकारी व राजभाषा अधिकारी अरविन्द कुमार द्वारा दीप प्रज्विलित कर किया गया| इस प्रदर्शनी में सिग्नल एवम दूरसंचार विभाग द्वारा हिंदी में किए जा रहे कार्यों को प्रदर्शित किया गया |
सिग्नल एवम दूरसंचार विभाग में अधिकांश कार्य हिंदी में किए जाते हैं तथा निरीक्षण रिपोर्टें भी हिंदी में जारी की जाती हैं। राजभाषा हिंदी के प्रचार- प्रसार में सिग्नल एवम दूरसंचार विभाग का योगदान उत्कृष्ट रहा है। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवम दूरसंचार इंजी./ संकेत \ प्रदीप सोनी और सहायक कार्मिक अधिकारी व राजभाषा अधिकारी \ अरविन्द कुमार,सहायक मंडल सिग्नल एवम दूरसंचार इंजी. \मुकेश कुमार मीना एवं वरि. पर्यवेक्षक, कर्मचारी उपस्थित रहे |