आगरा मंडल ने माह अक्टूबर -2024 में पार्सल से 1.56 करोड़ रुपये की आय कीअर्जित

0

आगरा मंडल में यूटीएस/पीआरएस के साथ पार्सल में भी क्यूआर कोड से भुगतान की सुविधा प्रारंभ

आगरा: उत्तर मध्य रेलवे आगरा मंडल द्वारा निरंतर सर्वोत्तम प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही रेल राजस्व में वृद्धि हेतु सतत प्रयत्नशील है। मंडल रेल प्रबंधक आगरा तेज प्रकाश अग्रवाल के दिशा निर्देशन में व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक  अमित आनन्द के नेतृत्व में आगरा मंडल द्वारा अक्टूबर माह-2024 में पार्सल द्वारा विभिन्न श्रोतो से आय अर्जित की है जिसमे मुख्यतय:
पार्सल व वीपी से अक्टूबर माह में लदान हुआ जिससे 1.31 करोड़ आय अर्जित हुई जो की गत वर्ष के इसी माह में अर्जित की गई आय से लगभग 13 प्रतिशत अधिक है एवं लगेज से अक्टूबर माह में 15.54 लाख आय अर्जित हुई जो की गत वर्ष के इसी माह में अर्जित की गई आय से लगभग 2.35 प्रतिशत अधिक है। लीज्ड एसएलआर से अक्टूबर माह में लदान हुआ जिससे 9.3 लाख आय अर्जित हुई है |
आगरा मंडल ने अक्टूबर 2024 में 5 टन माल ढुलाई की, पिछले वर्ष अक्टूबर में 4.41 टन माल ढुलाई की व अक्टूबर 2023 में माल ढुलाई से 1.45 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था, जबकि अक्टूबर 2024 में यह लगभग 7.66 प्रतिशत बढ़कर 1.56 करोड़ रुपये राजस्व प्राप्त हुआ हैं|

पार्सल में भी क्यूआर कोड से भुगतान

आगरा मंडल में यूटीएस/पीआरएस के साथ पार्सल में भी क्यूआर कोड से भुगतान की सुविधा प्रारंभ हो गई हैl
आगरा मंडल के आगरा छावनी, आगरा किला, मथुरा जं. एवं धौलपुर के पार्सल कार्यालय में क्यूआर कोड से भुगतान की सुविधा प्रारंभ हो गयी है। इसमें पेटीएम, गूगल पे और फोन पे जैसे प्रमुख UPI मोड से भुगतान किया जा सकता है। डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए आगरा मंडल के क्यूआर डिवाइस लगाई गई हैं |


रेलवे ने व्यापार करने में आसानी के साथ-साथ प्रतिस्पर्धी कीमतों पर सेवा वितरण में सुधार के लिए निरंतर प्रयास किए हैं। कम कीमत पर बढ़िया सेवा देने का प्रयास किया गया है कुशल नीति निर्माण द्वारा समर्थित ग्राहक केंद्रित दृष्टिकोण और व्यवसाय विकास इकाइयों के कारण रेलवे को यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करने में मदद मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *