स्वर्गीय सुरेश चंद्र गुप्त विभव मेमोरियल मून स्कूल क्रिकेट प्रीमियर लीग के पूल तय, 10 टीमों के मध्य होगा खिताब के लिए मुकाबला
आगरा: आगामी 3 अक्टूबर से आयोजित होने वाली आगरा की पहली स्कूल क्रिकेट प्रीमियर लीग रानी अवंती बाई क्रिकेट स्टेडियम वा रेलवे इंस्टिट्यूट के मैदान पर मैच खेले जाएंगे मून स्कूल क्रिकेट प्रीमियर लीग के होने वाले मुकाबले के लिए आज मून टीवी स्टूडियो 134 मानस नगर पर ड्रा निकाल दो पूल तय कर दिए गए है ,टूर्नामेंट के प्रतिभागी 10 स्कूल टीमों के मैनेजर के समक्ष पर्ची डाल ड्रा निकाल कर दो पूल तय किए गए।
स्वर्गीय सुरेश गुप्त विभव मैमोरियल मून स्कूल क्रिकेट प्रीमियर लीग आयोजन समिति के अध्यक्ष सुमित विभव वा अप्सा के कोषाध्यक्ष प्रद्युम्न चतुर्वेदी के द्वारा ड्रा के माध्यम से पूल बनाए गए पूल A मैं आगरा पब्लिक स्कूल अरतौनी व एस एस पब्लिक स्कूल सेवला रोड ,गायत्री पब्लिक स्कूल शास्त्रीपुरम और सेंट एंड्रयूज पब्लिक स्कूल पीली पोखर रखे गए हैं। पूल B में शांति निकेतन स्कूल ग्वालियर रोड ,सेंट एंड्रयूज पब्लिक स्कूल कमला नगर ,सेंट जॉर्ज कॉलेज बालूगंज, प्रील्यूड पब्लिक स्कूल दयालबाग, ओर आगरा पब्लिक स्कूल विजय नगर कॉलोनी रखी गई है।अमर उजाला मून स्कूल क्रिकेट प्रीमियर लीग का मीडिया पार्टनर है।
स्वर्गीय सुरेश चंद्र गुप्त विभव मून स्कूल क्रिकेट प्रीमियर लीग आयोजन समिति के अध्यक्ष सुमित विभव ने बताया कि यह स्कूली क्रिकेट लीग आगरा के क्रिकेट खिलीडियो की नई पौध तैयार करेगी यह आयोजन प्रति वर्ष आयोजित किया जाएगा जिस से स्कूल क्रिकेट मैं स्वस्थ प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगीआयोजन समिति के अध्यक्ष सुमित विभव ने बताया कि 3 अक्टूबर से प्रतिदिन दो मैच प्रातः 8:00 बजे से लेकर शुरू होंगे यह प्रतियोगिता लीग स्तर पर होगी। प्रतियोगिता को निष्पक्ष व पारदर्शी रखने के हर संभव उपाय किए गए हैं
विशिष्ट अतिथि अप्सा के कोषाध्यक्ष व गायत्री पब्लिक स्कूल के मैनेजर प्रद्युमन चतुर्वेदी ने कहा कि यह विशिष्ट अवसर है जब स्कूल स्तर पर क्रिकेट की पहली प्रतियोगिता लीग स्तर पर आयोजित की जा रही है मून टीवी के द्वारा विगत 18 वर्षों से मून स्कूल ओलंपिक का आयोजन हो रहा था जिसमें यह मांग कई बार उठती थी कि क्रिकेट की भी ऐसी ही प्रतियोगिता स्कूल स्तर पर होनी चाहिए, मून टीवी की इस पहल का अप्सा स्वागत करती है आयोजन समिति ने निष्पक्षता बनाए रखने के लिए जो स्कूली खिलाड़ियों का परमानेंट अकाउंट नंबर मांगा गया है वह भी स्वागत योग्य है जिस स्कूल के वास्तविक खिलाड़ी ही इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे और उनमें स्वस्थ प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी। प्रदुमन चतुर्वेदी ने कहा कि हमें उम्मीद रखनी चाहिए कि इस टूर्नामेंट के द्वारा आगरा में प्रोफेशनल क्रिकेट प्रतियोगिता का अवसर मिलेगा और आगरा के खिलाड़ी प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर आगरा का नाम रोशन कर पाएंगे।
आयोजन सचिव राजीव दीक्षित ने कहा कि टूर्नामेंट को निष्पक्ष व पारदर्शी बनाए रखने के लिए सभी स्कूल टीम मैनेजर्स को कहा गया है कि वह स्कूल टीम का फोटोग्राफ स्कूल प्रिंसिपल अथवा स्कूल मैनेजर साथ खिंचवाकर आयोजन समिति के रिकॉर्ड में रखेंगे जिससे कि यदि कोई स्कूली खिड़की पर आपत्ति उठाई जाती है कि वह स्कूल का नहीं है तो इसकी निष्पक्ष जांच की जा सके वह प्रिंसिपल अथवा मैनेजर से तस्वीर कराया जा सके कि वास्तव में वही वह स्कूल का छात्र-छात्रा है।
मून टीवी के निदेशक राहुल पालीवाल ने कहा कि मून नेटवर्क का विगत 20 वर्षों से यह प्रयास रहा है कि आगरा में खेल का स्वस्थ माहौल बने वक्त स्कूली खिलाड़ियों को एक उचित मंच मिले जिस पर वह अपने प्रतिभा का प्रदर्शन कर सके आगरा मून स्कूल ओलंपिक के द्वारा हम 22 खेलों में निरंतर यह अवसर विगत 18 वर्षों से दे रहे थे क्रिकेट खिलाड़ियों की मांग थी कि ऐसा ही आयोजन मून टीवी द्वारा किया जाना चाहिए विजय अवसर विभव बिल्डर के सुमित विभव ने यह अबसर मून टीवी को दिया और हम आशा रखते हैं की मून स्कूल क्रिकेट प्रीमियर लीग प्रति वर्ष इसी तरह आयोजित होकर आगरा के स्कूली क्रिकेट खिलाड़ियों की एक नर्सरी बनेगी। इस अवसर पर आयोजन समिति के सह सचिव मनीष तिवारी इंजीनियर उमेश शर्मा, नंदी रावत, बृजमोहन,अनिरुद्ध शर्मा उदय प्रताप सिंह, शैलेंद्र सोनी, राजीव शर्मा, प्रांजल दुष्यंत सिंह इत्यादि की उपस्थिति उल्लेखनी रही