रोशन हुई 18 वे मून स्कूल ओलंपिक की मशाल, शुभंकर चंपक अनावरण समारोह में जुटी शहर की हस्तियां

0
  • उत्साह और उल्लास के बीच खेलों के महाकुंभ 18 वे मून स्कूल ओलंपिक की मशाल हुई रोशन
  • . अनावरण समारोह में जुटी शहर की हस्तियां
  • . शुभंकर चंपक की चंचलता देख दीवाने हुए खिलाड़ी और खेल प्रेमी । एंथम की प्रस्तुति ने भरा
       सब में जोश
  • . अमर उजाला है मून स्कूल ओलंपिक का मीडिया पार्टनर

आगरा। उत्साह उल्लास और उमंग के बीच खेलों के महाकुंभ मून स्कूल ओलंपिक के 18 वें संस्करण के अनावरण समारोह की शानदार शुरुआत हुई। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉक्टर बबीता चौहान, आगरा एनसीआर के डिविजनल रेलवे मैनेजर तेज प्रकाश अग्रवाल और विशिष्ट अतिथि जिला जज (लारा) महेश नौटियाल ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर रंगारंग समारोह का शुभारंभ किया। मून स्कूल ओलंपिक। के मशाल प्रज्वलित की गई। शुभंकर चंपक अनावरण समारोह में आकर्षण का केंद्र रहे। एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में 9 नवंबर से 15 नवंबर तक मून स्कूल ओलंपिक होगा।

अमर उजाला मून स्कूल ओलंपिक के 18वें संस्करण का मीडिया पार्टनर है।

रविवार को फतेहाबाद मार्ग स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल ताज सिटी में आयोजित अनावरण समारोह में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉक्टर बबीता चौहान ने कहा कि पिछले 18 सालों में मून स्कूल ओलंपिक देश के तमाम खेल संगठनों के बीच मिसाल बन चुका है। समर्पण और अनुशासन की धरा पर तैयार हो रहे भविष्य के खिलाड़ियों को मून स्कूल ओलंपिक का बेसब्री से इंतजार रहता है। डॉक्टर चौहान ने कहा कि हर व्यक्ति को गर्व है कि राज्य स्तर से लेकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमक रहे शहर के तमाम खेल सितारों की नर्सरी मून स्कूल ओलंपिक रहा है।

आगरा एनसीआर के डिविजनल रेलवे मैनेजर तेज प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि देश में खेलों की बढ़ती लोकप्रियता मैं मून स्कूल ओलंपिक का बड़ा योगदान है। सात दिनों तक लगभग 15000 खिलाड़ियों का कुशल प्रबंधन खेल आयोजन की सुनहरी तस्वीर तैयार करने का काम करता रहा है।जिला जज (लारा) महेश नौटियाल ने कहा कि मून स्कूल ओलंपिक हजारों खिलाड़ियों के लिए अपने खेल कौशल के प्रदर्शन का एक मजबूत प्लेटफॉर्म बन चुका है। नौटियाल ने बच्चों से आव्हान किया की पढ़ाई के साथ-साथ खेल को भी अपने जीवन में शामिल जरूर करें।

मून स्कूल ओलंपिक आयोजन समिति की अध्यक्ष डॉ वीना लवानिया ने कहा कि हमारा मकसद शहर के हर एक घर में खेल को पहुंचना है। इसके लिए लगभग दो दशक से चल रहे प्रयासों के दम पर आज हम खेलों के आयोजन में शीर्ष पर हैं। मून स्कूल ओलंपिक आयोजन समिति के मुख्य समन्वयक हरीश सिंह ने कहा कि मून स्कूल ओलंपिक के 18 में संस्करण की मेजबानी मिलना स्कूल के लिए गौरव की बात है। इसके लिए स्कूल प्रबंधन, शिक्षक-शिक्षिकाएं और स्कूल का हर छात्र पूरी तरह तैयार है।

अनावरण समारोह के दौरान हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति कर समारोह को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया। इस दौरान विनोद सीतलानी, मून स्कूल आयोजन समिति के सह समन्वयक मनीष तिवारी, डॉ विजय किशोर बंसल, पूरन डाबर, एचके पालीवाल, प्रशांत गुप्ता, जेएस फौजदार, शैलेंद्र पाठक, हृदयेश चौधरी, एसएस यादव, संजय तोमर, डॉ आरपी सिंह, उमेश शर्मा, डॉ एसडी पचौरी, छोटेलाल बंसल, मनीष गुप्ता, डॉक्टर आरके माहेश्वरी, महेश उपाध्याय, राजेश कुमार, गजेंद्र शर्मा, कुलदीप पाठक, डॉक्टर रविंद्र भदोरिया, राजेश कुमार, सोहेल, जसवीर सिंह, हर्षिका मिश्रा, रिद्धि, जितेंद्र सिंघल, हरिओम, आरके पांडे, केएन कौशिक, हरि सिंह यादव, विश्वनिधि मिश्रा,शिव कटोर, सचिन दत्त जोशी ,जीसी तिवारी, सविता श्रीवास्तव टीएन पाराशर, विजय सिंह, उदय प्रताप, सोमेश दुबे, नंदी रावत आदि मौजूद रह

22 खेलों में 1570 पदकों के लिए होगा घमासान

जिला ओलंपिक संघ के सचिव राहुल पालीवाल ने बताया कि मून स्कूल ओलंपिक के 18 वें संस्करण में 22 खेल शामिल किए गए हैं। इसके अलावा 9 ओवरऑल चैंपियंस ट्रॉफी शामिल की गई है। 79 चैंपियनशिप ट्रॉफी खेल आयोजन का हिस्सा होंगी। साथ ही 1570 पदक विजेता खिलाड़ियों को वितरित किए जाएंगे। पालीवाल ने बताया कि इस बार खेलों में एथलेटिक्स, शतरंज, कबड्डी, बैडमिंटन, ताइक्वांडो, हैंडबॉल, मुक्केबाजी, खो खो, फुटबॉल, लॉन टेनिस, तैराकी, वूशु, स्केटिंग, टग ऑफ वार, निशानेबाजी, जिमनास्टिक, कराटे, वॉलीबॉल, योग, तलवारबाजी, बास्केटबॉल और टेबल टेनिस खेल शामिल किए गए हैं।

खेल की दुनिया में मील का पत्थर है मून स्कूल ओलंपिक

मून स्कूल ओलंपिक के संस्थापक संरक्षक नजीर अहमद ने कहा कि 18 साल पहले 500 खिलाड़ियों के साथ शुरू हुआ सफर 15000 खिलाड़ियों तक पहुंच चुका है। शहर के खेल जगत के इतिहास में मून स्कूल ओलंपिक युवा खिलाड़ियों के लिए मिल का पत्थर साबित हुआ है।

सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान करेगा अमर उजाला

मून स्कूल ओलंपिक आयोजन समिति के संयुक्त सचिव राजीव दीक्षित ने बताया कि मीडिया पार्टनर पार्टनर अमर उजाला की ओर से मून स्कूल ओलंपिक के 18वें संस्करण में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान करेगा। दीक्षित ने बताया कि खिलाड़ियों को हाजी मोहम्मद इशाक मेमोरियल ट्रॉफी, रिया अस्थाना ट्रॉफी, विजय ट्रॉफी, इंडियन ऑयल ट्रॉफी, धौलपुर फ्रेश ट्रॉफी, विजय शर्मा मेमोरियल ट्रॉफी और देवकीनंदन विभव ट्रॉफी से नवाजा जायेगा।


………………………..

सम्मानित हुई शख्सियतें

मून स्कूल ओलंपिक की 18 साल से चल रही अनवरत यात्रा में अपना लगातार सहयोग देने वाली शख्सियत को सम्मानित किया गया। मून स्कूल ओलंपिक आयोजन समिति के आयोजन सचिव उमेश शर्मा ने बताया किआयोजन समिति के पदाधिकारी को सम्मानित दिया। आयोजन सचिव उमेश शर्मा ने बताया कि सम्मानित होने वाली शख्सियत में केशव दीक्षित, कुमार गोयल, प्रमोद कुमार जैन, मधुर मित्तल, एके गुप्ता, बीडी अग्रवाल, हरिओम दिक्षित, सुरेंद्र सिंह, नजीर अहमद, सुमित विभव, आलोक सिंह, डीके सिंह, नवीन जैन, श्रुति सिंघल, रजत अस्थाना, डॉक्टर वीना लवानिया, डॉक्टर सुशील गुप्ता, प्रद्युम्न चतुर्वेदी, डॉक्टर गिरधर शर्मा, कर्नल अपूर्व त्यागी और चारु पटेल को सम्मान से नवाजा गया।

मून ओलंपिक खेलेंगे हम जितना जिद्द हमारी है

अब आगरा की बारी है… जीतने की तैयारी है… मून ओलंपिक खेलेंगे हम… जीतना जिद हमारी है। मून स्कूल ओलंपिक के इस एंथम ने खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में गजब का जोश भर दिया ,मशाल प्रज्वलित होने के साथ ही शुरू हुए एंथम को सुन लोग जोश से भर गए। एंथम को लेखक संजय दुबे ने लिखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *