विश्वविद्यालय के विभागों में नए सत्र प्रारम्भ, रसायन विभाग में हुआ ओरिएंटेशन कार्यक्रम
आगरा: डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के स्वामी विवेकानंद खंदारी परिसर में आज रसायन विज्ञान विभाग में साइंस फैकल्टी के नवप्रवेशी छात्रों का ओरिएंटेशन कार्यक्रम किया गया, जिसमें छात्रों को विश्विद्यालय के परिसर का भ्रमण कराया गया तथा एक डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से विश्वविद्यालय की गतिविधियों का प्रदर्शन किया,
छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रतिकुलपति प्रोफेसर अजय तनेजा ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा सभी का ध्यान रखा जाएगा, ये विश्वविद्यालय रैगिंग फ्री है रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर देवेंद्र कुमार सिंह ने भी संबोधित किया, इस अवसर पर प्रोफेसर गौतम जैसवार, डॉ आशुतोष द्विवेदी, डॉ साधना सिंह, दीपक कुलश्रेष्ठ, डॉ राजकुमार, डॉ रितु अग्रवाल ने भी परिचय प्राप्त किया। तथा रैगिंग फ्री परिसर के बारे में विस्तार से बताया ।