बायोटेक विभाग के वार्षिक समारोह में दिखाए हुनर

0
  • सार्थक को मिस्टर फेयरवेल एवं तृषा को मिस फेयरवेल का अवार्ड

आगरा: आगरा कॉलेज के जैवप्रौद्योगिकी विभाग के वार्षिक समारोह एवं गेट टूगेदर पार्टी “बायोएक्सीलरेट” में आज स्नातक प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से समां बांध दिया।

समारोह का शुभारंभ मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डा रचना सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

जैवप्रौद्योगिकी विभागाध्यक्ष डा संध्या अग्रवाल ने स्वागत भाषण किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डा नीता रानी ने किया। डा दिव्या अग्रवाल, डा प्रशांत पचौरी, डा यशस्विता चौहान ने अतिथियों का स्वागत किया।

रंगारंग संस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ सर्वप्रथम आशिका के द्वारा गणेश वंदना पर खूबसूरत प्रस्तुति से किया। ईशा ने ‘वो कृष्णा है’, रितु एवं पूजा द्वारा ‘राम आएंगे’, प्रियांशु एवं पूर्वंशी द्वारा ‘बोलना हल्के हल्के’, श्रेयांशी एवं तनीषा द्वारा ‘शरारा शरारा’ पर नृत्य किया गया। कामिनी ने अपने शिक्षकों पर स्वरचित कविता का पाठ किया। हर्ष एवं तुषार ने गायन द्वारा श्रोताओं को रिझाया। सभी छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रस्तुतियों द्वारा अपनी योग्यता का परिचय दिया।

कार्यक्रम का संचालन हर्षिता एवं अजीत ने किया

सार्थक को मिस्टर फेयरवेल एवं तृषा को मिस फेयरवेल का अवार्ड दिया गया, जबकि उदय वर्मा एवं प्राची जोशी को बेस्ट स्टूडेंट अवार्ड मिला। कनिष्का को मोस्ट आज्ञाकारी एवं तमन्ना को मोस्ट रेगुलर स्टूडेंट का अवार्ड दिया गया। जतिन, विवेक, हिमांशी, समीक्षा, जाकिया एवं अनुष्का ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।

इस अवसर पर प्रो मनोज रावत, प्रो केपी तिवारी, प्रो अमित अग्रवाल, डा अशोक उपाध्याय, डा चंद्रवीर सिंह, डा सत्यदेव शर्मा, डा चेतन गौतम, डा अनिल सिंह, डा रूपेश दीक्षित, डा बीपी सिंह, डा बृजेश सिंह आदि मुख्य रूप से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *