आगरा कॉलेज के रसायन विज्ञान विभाग द्वारा सर्वश्रेष्ठ छात्रों को अवार्ड देकर किया सम्मानित
- आगरा कॉलेज रसायन विज्ञान विभाग में पर्यावरण पर व्याख्यान का आयोजन
आगरा :आगरा कॉलेज के रसायन विज्ञान विभाग द्वारा आज डा एसएमएल गुप्ता मेमोरियल अवार्ड एवं एयर कमोडोर अशोक सरकार मेमोरियल अवार्ड वितरण समारोह आयोजित किया, जिसमें रसायन विज्ञान विभाग के स्नातकोत्तर कक्षाओं के चार सर्वश्रेष्ठ छात्र-छात्राओं को ₹5000 की नगद राशि एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। डॉ एसएमएल गुप्ता मेमोरियल अवार्ड में नैंसी जैन तथा वीरेंद्र सिंह को पुरस्कार के रूप में प्रशस्ति पत्र तथा ₹5000 नकद प्रदान किए गए। एयर कमोडोर अशोक सरकार मेमोरियल अवार्ड में अवंतिका भदोरिया एवं नीलिमा को प्रशस्ति पत्र तथा 5000 नकद धनराशि प्रदान की गई।
इस अवसर पर एक आमंत्रित व्याख्यान का भी आयोजन किया, जिसमें शहर के प्रख्यात बाल लोग विशेषज्ञ एवं पर्यावरणविद् डा शरद गुप्ता ने पर्यावरण संरक्षण के ऊपर व्याख्यान देते हुए उपस्थित छात्र-छात्राओं को आग्रह किया कि वह आगे आएं और रसायन विज्ञानी के रूप में पर्यावरण को बचाने में अपनी उत्तरोत्तर भूमिका का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि पुराने पेड़ों का कोई भी विकल्प नहीं है। वृक्ष एयर प्यूरीफायर का कार्य करते हैं। प्रदूषणकारी उद्योगों के नाम पर होने वाले पेड़ों के अवैध कटान को रोकने की आवश्यकता है और इसके लिए हमें हर स्तर पर लड़ना होगा, चाहे वह जनहित याचिका के माध्यम से न्यायालय तक की लड़ाई ही क्यों न हो।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उप प्राचार्य डॉ पीवी झा ने कार्बन फुट प्रिंट के बारे में बताया। कार्यक्रम की भूमिका रसायन विज्ञान विभाग अध्यक्ष प्रो मनोज कुमार रावत ने रखी। धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक प्रो संचिता सिंह ने एवं संचालन प्रो वंदना द्विवेदी ने किया।
अतिथियों का स्वागत प्रो स्मिता चतुर्वेदी, प्रो अमित अग्रवाल, डा भूपेंद्र सिंह, प्रो अवधेश जौहरी, प्रो एमएस यादव ने किया।
प्रो केडी मिश्रा, प्रो कल्पना चतुर्वेदी, प्रो आशीष कुमार, प्रो विनोद कुमार ने सम्मान पत्र पढ़ा।
इस अवसर पर इस अवसर पर प्रो एससी गोयल एवं डॉ अशोक कुमार अग्रवाल की विशेष उपस्थिति रही।
इससे पूर्व समारोह का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया ।
इस दौरान प्रो विनीता गुप्ता, प्रो संजय राय, डा सौवीर सिंह, डा अमित चौधरी, प्रो मनोज शर्मा, चेतन गौतम, गौरव प्रकाश, जावेद अहमद, डा निधि जौहरी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।