अभिभावकों की समस्याओं का संज्ञान लेने के लिये सांसद नवीन जैन का किया सम्मान – टीम पापा
आगरा: आगरा प्रोग्रेशिव एशोसिएशन ऑफ पेरेंट्स के संस्थापक मनोज शर्मा के नेतृत्व में अभिभावकों की समस्याओं को संज्ञान लेने के लिये सांसद नवीन जैन का सम्मान के साथ धन्यवाद किया,
मनोज शर्मा ने कहा संस्था 3 वर्षों से अभिभावक हितो के लिए संघर्ष कर रही है, आगरा में आपने अभिभावकों के हृदय की आबाज को संज्ञान लेकर उनकी समस्याओं के निराकरण में वतोर जनप्रतिनिधि पहल की है उसके लिये जनपद के अभिभावकों की तरफ से हमारी संस्था टीम पापा आपको हृदय से धन्यवाद करती है,
सांसद नवीन जैन ने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए आश्वस्त किया,कि वह संस्था के अभिभावक हितो के संघर्ष में उनके साथ हैं शीघ्र ही अभिभावकों की उचित समस्याओं का समाधान होगा ,
मनोज शर्मा ने विज्ञप्ति के माध्यम से मीडिया में चल रही जिलाधिकारी आदेश की खबर पर टिप्पणी करते हुये कहा है,
जो विद्यालय शिक्षा के स्थल से ज्यादा व्यापारिक स्थल बन कर कार्य कर रहें हैं उन्हें रोकने का कार्य शिक्षा विभाग का है,
अगर अभिभावकों के आर्थिक शोषण को बढ़ावा नही दिया जाता तो अभिभावक संस्थाओं का जन्म ही न होता ,
अभिभावकों के शिक्षा विभाग को दिए गए शिकायत पत्रों पर विभाग संज्ञान लेकर अगर विद्यालयों पर कार्यवाही होती तो अभिभावक संस्था की आवश्यकता ही नही पड़ती,
अभिभावकों हित मे संस्था पिछले 3 वर्षों से प्रशासन को समस्याओं को अवगत करवाती आ रही है,
पर समाधान नही होता ,
शिक्षा विभाग अगर ईमानदारी से कार्य करें तो संस्थाओं को किसी धरना प्रदर्शन की आवश्यकता नही पड़ेगी,
शिकायत भेजने पर शिक्षा विभाग उसे दबाने का कार्य कर मनमानी करने वाले निजी विद्यालयों को संरक्षण प्रदान करता है,
नियमो की धज्जियां उड़ाने वाले विद्यालयों के अभिभावकों की अबाज उठाने के लिये संस्थाओं के कार्यो को गलत नही कहा जा सकता ।
सांसद जी के सम्मान ,धन्यवाद कार्यक्रम में संस्था के अरुण मिश्रा , अमर सिंह सेंगर, अरुण भाटिया, दीपक वर्मा, शोभित जेतली, योगेश शर्मा, नरेश जादौन, अर्जुन सिंह, रोहित गुप्ता , वरुण धूपड़ आदि मुख्य रूप से मौजूद रहें ।