अपने आदर्शों को सफल होते देखना ही वास्तविक प्रेरणा है।
डॉ. सुशील गुप्ता व श्रीमती सुनीता गुप्ता, निदेशक- प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल ने पर्यावरण प्रबंधन में सर्वप्रतिष्ठित पुरस्कार और श्रेष्ठता में सर्वश्रेष्ठ विद्यालय हेतु अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने के कारण पूरे उत्तर प्रदेश से चयनित एकमात्र विद्यालय होने का अद्वितीय गौरव प्राप्त किया है।यह सम्मान उन्हें 8 जुलाई 2023 को फिट्ज़विलियम कॉलेज, कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी, यू.के. में स्कूल नेतृत्व कार्यक्रम में नीसा के सहयोग से डॉ. कुलभूषण शर्मा की अध्यक्षता में प्रदान किया गया। एक प्रसिद्ध वक्ता, लेखक व सलाहकार प्रो. गाइ डोज़ा द्वारा पुरस्कार प्राप्त करना वास्तव में अत्यंत सौभाग्य की बात है। इससे सिद्ध होता है कि यह अद्वितीय सफलता अनुनय, दृढ़ संकल्प व परिश्रम का परिणाम है।