बच्चों के लिए हृदय रोग मेगा कैंप 23 फरवरी को

आगरा विकास मंच द्वारा जयपुर हाउस में लगाया जा रहा मेगा कैंप
विशेषज्ञ डॉक्टर से लें परामर्श, बच्चों का ईको टेस्ट अवश्य कराकर लाएं
आगरा। जयपुर हाउस स्थित दिव्यांग सेंटर पर 23 फरवरी को सुबह 9 से 12.30 बजे तक आगरा विकास मंच द्वारा निःशुल्क विशाल मेगा कैम्प लगाया जा रहा है। इसमें हृदय रोग से पीडित बच्चोें की जांच की जाएगी।
आगरा विकास मंच के अध्यक्ष राजकुमार जैन और संयोजक सुनील कुमार जैन ने बताया कि मैगा कैम्प में फोर्टिस एस्कॉर्ट हॉस्पिटल नई दिल्ली के बाल हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. नीरज अवस्थी बच्चों का परीक्षण कर निशुल्क परामर्श देंगे। उन्होंने बताया कि यह कैंप बच्चों के हृदय स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता बढ़ाने और जरूरतमंद परिवारों को सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। चयनित मरीजों को सर्जरी के लिए एस्कॉर्ट फोटोस दिल्ली अस्पताल भेजा जाएगा। राजकुमार जैन और सुनील कुमार जैन ने बताया कि 16 वर्ष तक के बच्चे इस निशुल्क जांच शिविर का लाभ उठा सकते हैं। सभी बाल हृदय रोगी बच्चे ईको टेस्ट कराकर लाएं। कैम्प में खून की जांच और ईसीजी की सुविधा भी निशुल्क उपलब्ध होगी। बिना पंजीकरण के कोई भी हृदय रोगी नहीं देखा जाएगा। आगरा विकास मंच के अध्यक्ष राजकुमार जैन संयोजक सुनील कुमार जैन ने बताया कि यह शिविर बच्चों के हृदय रोग की गंभीर समस्याओं की समय रहते पहचान करने में मददगार साबित होगा। उन्होंने अधिक से अधिक अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों की निशुल्क हृदय जांच कराएं और इस स्वास्थ्य सेवा का लाभ उठाएं।
यहां कराएं पंजीकरण
डॉ. विजय कतयाल (जयपुर हाउस)
डॉ. अरुण जैन (अरुण जैन चाइल्ड हॉस्पिटल, बोदला)
नयन ऑप्टिक्स (अंजना सिनेमा के पास)
डॉ. रमेश धमीजा (शाहगंज, आगरा)
डॉ. बीके अग्रवाल (जयपुर हाउस)
डॉ. सुनील शर्मा (नवदीप हॉस्पिटल)