तुम 20 साल रह लिए उसके साथ, अब भूल जाओ, वो मेरे साथ ही रहेगी…

0

सास को भगाने वाले दामाद ने ससुर को फोन पर धमकाया

उत्तराखंड के रुद्रपुर जिले में मिल रही दोनों की लोकेशन

अलीगढ पुलिस की टीम दोनों के लेने रुद्रपुर को हुई रवाना

अलीगढ। दामाद का दिल सास पर आ गया। वह उसे लेकर फरार हो गया। यूपी के अलीगढ के मंडराक थाने के एक की सास और दामाद की लव स्टोरी इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। बेटी की शादी से पहले होने वाला दामाद सास को लेकर फुर्र हो गया। सास घर में बेटी की शादी के लिए रखा लाखों का कैश और गहने भी अपने साथ ले गई। तलाश में जुटी पुलिस को उनकी लोकेशन उत्तराखंड के रुद्रपुर में मिली है। पुलिस की एक टीम दोनों वापस लाने के लिए अलीगढ से रवाना हो चुकी है।

इधर दामाद संग भागी महिला के पति जितेंद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि जब उसने होने वाले दामाद को फोन किया तो उसने कहाकि तुम्हारी पत्नी मेरे साथ नहीं है। कई बार फोन करने पर वह हड़काने लगा। हालांकि बाद में उसने स्वीकारा कि उनकी पत्नी उसके साथ ही है। जितेंद्र ने बताया कि होने वाले दामाद ने फोन पर कहा, तुम उसके साथ 20 साल रह लिए, अब उसे भूल जाओ। इससे पहले मीडिया से बात करते हुए जितेंद्र कुमार ने बताया था कि उसकी पत्नी ने उसे साली के यहां शादी का कार्ड देने के लिए भेजा था। बेटी की शादी 16 अप्रैल को तय थी। साली के घर कार्ड पहुंचाना भी जरूरी था। साली के घर से वापस आया तो पत्नी नदारद मिली। पहले लगा कि किसी रिश्तेदार के यहां गई होगी। रिश्तेदारों से पूछने पर पता चला कि वह वहां नहीं आई। इसके बाद शक गहराने लगा।

कॉल डिटेल्स निकलवाने पर खुला राज

जितेंद्र कुमार ने बताया कि उसने अपनी पत्नी के फोन की कॉल डिटेल्स निकलवाई। इससे पता चला कि वह होने वाले दामाद से घंटों बात करती थी। इस मामले में जब होने वाले दामाद को कॉल किया गया तो उसने कहा, तुम 20 साल तक बहुत साथ रह लिए, तुमने इन्हें परेशान करके रखा था, लेकिन अब उन्हें भूल जाओ। वह हमारे साथ ही रहेंगी। वहीं इस मामले में होने वाली दुल्हन ने कहा, मां हमारे घर से सब कुछ लेकर चली गई है। हम चाहते हैं कि हमारा सामान हमें वापस मिल जाए। बाकी वो मरे या जिए हमें कोई मतलब नहीं है।

फोन से शुरू हुआ प्यार

बताया जा रहा है कि होने वाले दामाद ने अपनी सास को स्मार्टफोन गिफ्ट किया था। यहीं से दोनों की बातों का सिलसिला शुरू हुआ। दोनों लगभग 20-20 घंटे तक बातें किया करते थे। पति जितेंद्र का कहना है, दामाद जितनी बातें मेरी पत्नी से करता था, उतनी अपनी मंगेतर से नहीं करता था।

बेटी बोली मां मरे या जिएं, हमें कोई मतलब नहीं

जिस बेटी की शादी होनी थी, उसकी हालत इस सदमे से बिगड़ गई है। डॉक्टरों ने उसे अस्पताल में एडमिट किया है और उसे ड्रिप चढ़ाई जा रही है। बेटी का कहना है कि अब मुझे मां से कोई मतलब नहीं है। उन्होंने मेरा सब कुछ छीन लिया है। वो जिए या मरे, हमें कोई मतलब नहीं। बस हमारी नकदी और सामान वापस मिल जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *