मरीजों के लिए आशा की किरण है आसोपा हाॅस्पिटल

0

आसोपा हॉस्पिटल 34 वर्षों से गरीब मरीजों की सेवा में अग्रणीः डॉ ज्योति

स्व. प्रो. हरीशकर आसोपा की सेवा भाव को हाॅस्पिटल में रखा जाएगा जारी

हर माह कैम्प लगा मरीजों को देखा जाएगा फ्री, रजिस्ट्रेशन की नहीं जरूरत

आगरा। ताजनगरी के हृदय में दैनिक जीवन की हलचल के बीच आशा और उपचार की एक किरण है आसोपा हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर। गरीबों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध यह हाॅस्पिटल एक विश्वसनीय नाम के लिए जाना जाता है, जो करुणा के स्पर्श के साथ शीर्ष स्तरीय चिकित्सा सेवा प्रदान करता है। आसोपा हाॅस्पिटल कारपोरेट नहीं बल्कि विशुद्ध रूप से सेवा करने वाला हाॅस्पिटल है। इसकी नींव डाॅ. स्व. डाॅ. हरीशंकर आसोपा ने रखी थी। यह हाॅस्पिटल आज भी उनके सिद्धांतों को पूरा कर रहा है। यह कहना है हाॅस्पिटल की डायरेक्टर ज्योति आसोपा का।

आसोपा हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर के 34 वर्ष पूरे होने पर मंगलवार को प्रेसवार्ता में हॉस्पिटल की डायरेक्टर डॉ. ज्योति आसोपा ने बताया कि इस हॉस्पिटल का निर्माण स्व. प्रो. हरी शंकर असोपा और उनकी पत्नी विमला आसोपा द्वारा कराया गया था। प्रो. आसोपा गरीबों की सेवा में हमेशा आगे रहते थे। उनकी सेवा को जारी रखते हुए आसोपा हाॅस्पिटल में अब हर माह कैम्प लगाकर मरीजों को निशुल्क परामर्श दिया जाएगा। डाॅ. ज्योति आसोपा ने बताया कि कैम्प में लगभग 50 मरीजों को निःशुल्क देखा जाएगा। इसके लिए किसी प्रकार के रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं होगी।उन्होंने कहाकि यह हॉस्पिटल कोई कॉरपोरेट हॉस्पिटल नहीं हैं। यह विशुद्ध रूप से एक सेवा करने वाला हॉस्पिटल है जो डॉ. हरिशंकर आसोपा के सिद्धांतों को पूरा कर रहा है। उन्होंने बताया कि 1971 में उनका शोध इंटरनेशनल सर्जरी जर्नल में प्रकाशित हुआ था। यह प्रक्रिया जिसे आसोपा प्रक्रिया के नाम से जाना जाता है। पूरे विश्व में यूरोलॉजिस्ट, बाल रोग विशेषज्ञ, प्लास्टिक और सामान्य सर्जन द्वारा यह प्रक्रिया अपनाई जाने लगी हैं। आसोपा हॉस्पिटल अपने विश्वस्तरीय सेवाओं के लिए विख्यात है।
डायरेक्टर डॉ. पुनीता आसोपा ने बताया कि वर्तमान में हॉस्पिटल में डॉक्टर्स की एक प्रशिक्षित टीम डॉ ज्योति आसोपा के संचालन में काम करती है जो खुद न्यूयॉर्क मेडिकल कॉलेज, अमेरिका से एमड. हैं। यह हॉस्पिटल गरीब मरीजों की सेवा करने में सबसे अग्रणी रहता है। इस मौके पर डॉ ज्योति आसोपा (डायरेक्टर), डॉ पुनीता आसोपा डायरेक्टर, डॉ एके खन्ना (फिजिशियन), डॉ. जीजी सिंघल (सर्जन), डॉ. रमन मरचंद (सर्जन ) डॉ. शालिनी मुंजाल (गाइनेकोलॉजिस्ट), डॉ. एलके गर्ग (बाल रोग विशेषज्ञ) और पीके श्रीवास्तव (मैनेजर) आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *