सपा सांसद के घर कूच को अडी करणी सेना ने की तोडफोड, हाइवे किया जाम

0

रक्त स्वाभिमान रैली के आखिरी क्षणों में बेकाबू हुए करणी सेना कार्यकर्ता

रास्ते में लगी बैरिकेटिंग को कार्यकर्ताओं ने लाठी-डंडों से की तोडफोड

विधायक डाॅ. धर्मपाल के समझाने पर सांसद आवास कूच को टाला गया

आगरा। एत्मादपुर के गढी रामी में रक्त स्वाभिमान सम्मेलन के आखिरी क्षणों में करणी सेना द्वारा सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर कूच करने के एलान के बाद हालात बेकाबू हो गए। उग्र करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने डंडे, तलवारें लहराते हुए प्रदर्शन किया। रास्ते में लगी बैरिकेडिंग में तोड़फोड की। इसके बाद नेशनल हाइवे जाम कर दिया। बाद में सूचना पर पहुंचे विधायक डाॅ. धर्मपाल ने क्षत्रियों को समझा-बुझाकार सांसद आवास कूच को टलवाया।

इस दौरान करणी सेना युवा विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओकेंद्र राणा ने कहाकि सुमन के घर जाने में हमें प्रशासन भी नहीं रोक पाएगा। हम अपना काम करेंगे। प्रशासन अपना काम करेगा। हम यहां पूरी तैयारी से आए हैं। किसी भी हालत में पीछे हटने वाले नहीं हैं। इससे पहले कार्यक्रम स्थल पर पहुंची पुलिस को देखकर करणी सेना के कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए। उन्होंने पुलिसकर्मियों को घेर लिया और तलवारें.डंडे लहराने लगे। हालात बिगड़ते देख पुलिस को आयोजन स्थल से बाहर जाना पड़ा। करणी सेना के सपा सांसद के घर कूच करने के एलान के बीच मुस्तैद पुलिस ने भी मोर्चा संभाल लिया। करणी सेना के कार्यकर्ताओं के बेकाबू होते ही पुलिस के हाथ-पैर फूल गए। हालांकि शहर भर में सैकडों स्थानों पर बैरिकेडिंग की गई थी। सड़कों पर पत्थर के बड़े-बड़े बोल्डर रखकर बावालियों को रोकने के इंतजाम किए गए थे। हजारों की संख्या में पुलिस और पीएसी के जवान तैनात होने के बाद भी करणी सेना के कार्यकर्ता सपा सांसद के आवास के लिए निकल पडे। बाद में सूचना पर एत्मादपुर के विधायक डाॅ. धर्मपाल मौके पर पहंुचे और क्षत्रिय नेताओं को समझाया। इसके बाद करणी सेना के संगठनों ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंप सपा सांसद के आवास कूच को टाल दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *