हमारी मांगें नहीं मानी तो हम कुछ भी कर सकते हैंः ओकेन्द्र राणा

रक्त स्वाभिमान सम्मेलन में क्षत्रिय करणी सेना अध्यक्ष ने कहा, अब माफी से काम नहीं चलने वाला
आगरा। एत्मादपुर के गढी रामी में रक्त स्वाभिमान सम्मेलन में पहुंचे क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओकेंद्र राणा ने हुंकार भरते हुए कहाकि हमारी मांगें पूरी नहीं हुईं तो हम कुछ भी कर सकते हैं। सपा सांसद के घर की ओर एक बार फिर से कूच कर सकते हैं।
गढ़ी रामी में आयोजित रक्त स्वाभिमान सम्मेलन में मंच से बोलते हुए ओकेन्द्र राणा ने कहाकि सपा सांसद रामजीलाल सुमन के बयान ने क्षत्रिय ही नहीं बल्कि पूरे सनातन समाज को ठेस पहुंचाई है। अब माफी से काम नहीं चलने वाला है। उन्होंने करणी सेना कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमे वापस लेने, सपा सांसद की राज्यसभा सदस्यता समाप्त करने, रामजीलाल सुमन के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने और घायल कार्यकर्ताओं की ओर से मुकदमा दर्ज करने की मांग की। उन्होंने कहाकि उनकी यह मांगें नहीं मानी गईं तो करणी सेना सांसद के आवास पर कूच करेगी।