रक्त स्वाभिमान सम्मलेन निपटने पर पुलिस ने ली राहत की सांस

0

सुमन के आवास कूच के एलान से पुलिस के फूले हाथ-पैर

विधायक डाॅ. धर्मपाल सिंह के समझाने से ही टला टकराव

आगरा। एत्मादपुर के गढ़ी रामी में राणा सांगा जयंती पर आयोजित रक्त स्वाभिमान सम्मेलन में पुलिस के उस समय होश उड गए जब करणी सेना कार्यकर्ता उग्र होकर तोडफोड करने लगे। विधायक डाॅ. धर्मपाल के समझाने पर करणी सेना कार्यकर्ताओं ने सपा सांसद के आवास कूच को टाल दिया। इसके बाद ही आगरा पुलिस ने राहत की सांस ली।
रक्त स्वाभिमान सम्मेलन शाम पांच बजे तक चला। इसके बाद लोग अपने घरों को वापस लौटने लगे। इसी बीच करणी सेना के हजारों कार्यकर्ता राणा सांगा पर टिप्पणी करने वाले सपा सांसद के आवास कूच को निकल पडे। उग्र कार्यकर्ताओं ने पुलिस की सख्त बेरिकेटिंग को तहस-नहस करना शुरू कर दिया। यह देख पुलिस अधिकारियों के भी हाथ पैर फूल गए। हाथों में तलवारें, लाठी-डंडे और हथियारों से लैस करणी सेना के तेवर देख पुलिस के अधिकारी भी सहम गए। इस दौरान पुलिस करणी सेना कार्यकर्ताओं को रोकने की भी जहमत नहीं उठा सकी। बाद में सूचना पर पहुंचे भाजपा विधायक डाॅ. धर्मपाल सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने क्षत्रिय संगठनों के पदाधिकारियों को समझाया। इसके बाद ही सपा सांसद के आवास कूच को टाला गया।

आगरा में राणा सांगा की जयंती रक्त स्वाभिमान सम्मेलनयूं तो सनातन महासभा के बैनर तले हुआ, लेकिन यह पूरी तरह क्षत्रिय संगठनों, खासकर करणी सेना के विभिन्न गुटों के कब्जे में था। करणी सेना के अध्यक्ष डाॅ. राज शेखावत पिछले कई दिन से लगातार एक ही बात बोल रहे थे कि हम अपनी मांगों को सरकार के सामने रखेंगे। शाम पांच बजे तक इंतजार करेंगे, मांगें नहीं मानी गईं तो हम अपनी ताकत का प्रदर्शन करेंगे। राज शेखावत की इन्हीं बातों को लेकर आगरा पुलिस आशंकित थी कि कहीं ये लोग भारी भीड़ लेकर फिर से सांसद सुमन के आवास पर न आ धमकें। इसी आशंका में आगरा पुलिस ने सांसद सुमन के आवास के एक किलोमीटर के दायरे के इलाके को पूरी तरह सील कर दिया था। यहां किसी को भी आने-जाने नहीं दिया जा रहा था। सुमन के आवास की तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। इसके अलावा पुलिस ने गढ़ी रामी से सांसद सुमन के आवास तक सैकड़ों बैरियर लगाए थे ताकि किसी भी स्थिति में कोई सांसद आवास तक न पहुंच सके। संजय प्लेस से हरीपर्वत चैराहे के बीज एमजी रोड पर कई जगह जेसीबी मशीनें और क्रेन खड़ी कराकर रास्ता बंद किया गया था। हालांकि आगरा के क्षत्रिय संगठनों ने पुलिस प्रशासन को भरोसा दे रखा था कि आयोजन शांतिपूर्वक होगा और सांसद आवास पर कूच करने जैसी कोई बात नहीं होगी, लेकिन देर शाम को अचानक करणी सेना के कार्यकर्ता सपा सांसद के आवास को कूच करने की जिद पर अड गए। भाजपा विधायक के समझाने पर सांसद आवास कूच टलने के बाद पुलिस अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

बुलडोजर से किया था हमला, पुलिस ने बुलडोजर से रोका

करणी सेना द्वारा बुलडोजर लेकर पूर्व में सांसद रामजीलाल सुमन के आवास के आवास पर हमला किया गया था। इस बार पुलिस को करणी सेना को रोकने के लिए उसी बुलडोजर का सहारा लेना पडा। शहर में कई जगहों पर पुलिस ने बुलडोजर लगाकर रास्ता रोका। ताकि करणी सेना के कार्यकर्ता सांसद के आवास तक न पहुंच सकें।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *