साले ने जीजा का सिर फाड़ा

पत्नी के खुले में नहाने के विरोध का भुगतना पड़ा खामियाजा
बहन की शिकायत पर पहुंचे भाई ने जीजा को किया लहूलुहान
आगरा। बाह थाना क्षेत्र के गांव विष्णुपुरा में साले ने अपने जीजा का मारपीट कर सिर फाड़ दिया। आरोप है कि साले ने लोहे के पाइप से प्रहार कर जीजा का सिर फाड़ दिया। लहूलुहान हालत में जीजा को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस आरोपी साले की तलाश में जुटी है।
बाह थाना क्षेत्र के गांव विष्णुपुरा निवासी चंदन ने बताया कि उसकी पत्नी घर के बाहर खुले में बिना कपड़ों में नहाती है। कई बार मना किया, लेकिन वह मानती नहीं है। आसपास के ग्रामीण वहां से गुजरते हैं। मना करने पर झगड़ा करती है। चंदन के अनुसार मंगलवार को भी उसने पत्नी से खुले में नहाने से मना किया। इस उसने अपने भाई को शिकायत कर बुला लिया। रात में साला घर आया और मारपीट करने लगा। आरोप है लोहे के पाइप से उसने जीजा के सिर पर वार किया। सिर से खून का फुब्बारा फूट पड़ा। शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आईं। घायल चंदन को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल की शिकायत पर पुलिस आरोपी साले की तलाश में जुटी है।