बेरहमी से ठूंस-ठूंस कर पशुओं से भरा कैंटर पकड़ा

0

 

कैंटर में भरे थे 66 पशु, पुलिस दो लोगों को हिरासत में लिया

चालक मौके से हुआ फरार, शसमाबाद पुलिस पूछताछ में जुटी

आगरा। एक कैंटर में ढूंस-ढूंस कर बेरहमी से पशु भरे हुए थे। शमसाबाद क्षेत्र में आगरा मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप पर डीजल लेने आई कैंटर गाड़ी को गोरक्षक दल के सदस्यों ने पकड़ लिया। कैंटर में बुरी तरह पशुओं को ले जाया जा रहा था। कई पशुओं की हालत खराब थी। गौरक्षकों की सूचना पर पहुंची शमसाबाद थाना पुलिस कैंटर को कब्जे में लेकर उसमें सवार दो लोगों को हिरासत में ले लिया। वहीं चालक गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

शमसाबाद निवासी जयवीर सिंह ने बताया कि कैंटर मंगलवार की रात करीब नौ बजे डीजल लेने के लिए पेट्रोल पंप पर आई थी। यहां गोरक्षक मोटरसाइकिल में पेट्रोल डलवाने के लिए खड़े हुए थे। कैंटर से पशुओं की आवाज आने पर उन्होंने कैंटर में झांक कर देखा तो कैंटर पर बैठे लोग भागने लगे। यह देख आसपास के लोग भी जमा हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कैंटर को अपने कब्जे में ले लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। कैंटर से हिरासत में लिए गए युवकों से पूछताछ की जा रही है। इंस्पेक्टर क्राइम शमसाबाद ने बताया कि कैंटर को पकड़ा है। पशु ठूस-ठूसकर भरे थे। पशु अधिनियम की धारा के तहत कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *