असर्फी लाल अरुण कुमार 61 बी जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया
आगरा:आगरा के स्पोर्ट बज़ मे चल रही असर्फी लाल अरुण कुमार 61 वी जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप के दूसरे दिन खिलाडियों मे बड़े रोचक मुकावले खेले गए,जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप के मुख्य अतिथि योनेक्स स्पोर्ट्स कंपनी के सीनियर मैनेजर अमित दीक्षित ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया,असर्फी लाल अरुण कुमार 61 बी जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया वही दूसरे दिन बड़े रोचक मुक़ाबले भी देखने को मिले,योनेक्स स्पोर्ट्स कंपनी के सीनियर मैनेजर अमित दीक्षित ने कहा कि जिला बैडमिंटन संघ आगरा प्रदेश मे सबसे अच्छा काम कर रही है और आगरा के खिलाडी देश मे आगरा का नाम रोशन कर रहे है
गर्ल्स सिंगल्स U- 15 मै कुहू ने पलक को 21- 12 , 21-19 से हराया , संघमित्रा ने अर्शी अब्बास को 21-23, 14-21, 21-9 से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई।
अंडर – 17 बॉयस सिंगल्स में सुमित ने आकाश को , पृथ्वी ने तेजस को , अंकुर ने अक्षत को , अंकुर ने शुभम को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
अंडर – 19 बॉस सिंगल्स में धैर्य ने शुभम को , पंकज ने समर्थ को हराकर फाइनल में प्रवेश किया ।
वूमेंस सिंगल्स में कुहू ने पलक को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया , राधा ठाकुर ने आकांशा को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
मेंस सिंगल्स में आदित्य ने अंकुर को , विवेक ने सुमित को हराकर, सौरभ ने सार्थक को , योगेश ने मयंक को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।