बैडमिंटन संघ आगरा के वार्षिक कैलेंडर का हुआ अनावरण

0
  • बैडमिंटन संघ आगरा के वार्षिक कैलेंडर का हुआ अनावरण एक राष्ट्रीय दो प्रदेश व चार जिला प्रतियोगिताओं सहित आगरा बैडमिंटन प्रीमियर लीग का 12 संस्करण इस वर्ष होगा आयोजित
  • आठ प्रतियोगिताओं में 9 लाख प्राइस मनी व जिले के उदयी मान खिलाड़ियों को डेढ़ लाख रुपए की स्कॉलरशिप बैडमिंटन संघ आगरा द्वारा दी जाएगी।

आगरा: बैडमिंटन संघ आगरा की वार्षिक आमसभा का आयोजन माल रोड स्थित आगरा क्लब में किया गया जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई । बैडमिंटन संघ आगरा की अध्यक्ष डॉ बीना लवानिया ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए सबसे पहले उपस्थित सभी अतिथियों और संघ के सदस्यों का स्वागत किया वह संघ की इस वर्ष विभिन्न योजनाओं के बारे में चर्चा की । डॉ बीना लवानिया ने बताया कि इस वर्ष उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ द्वारा आगरा को दो प्रदेश चैंपियनशिप जिसमें अंदर-19 की स्टेट चैंपियनशिप वह वेटरेनस की स्टेट चैंपियनशिप आयोजित करने का जिम्मेदारी दी गई है इसी के साथ एक सीनियर नेशनल रैंकिंग प्रतियोगिता जिसकी 5 लाख प्राइस मनी है आयोजित करने की पेशकश भी आगरा को दी गई है ।

संघ के संरक्षक महेश नौटियाल ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले 20 वर्षों से वह उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ से जुड़े हैं व पिछले कुछ वर्षों में बैडमिंटन आगरा ने जो सराहनीय कार्य किया है उसकी प्रशंसा उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरे देश में की जा रही है उन्होंने बताया कि आगरा बैडमिंटन प्रीमियर लीग जो उत्तर प्रदेश की पहली व एकमात्र लीग है उसमें खेलने के लिए पूरे देश के खिलाड़ी उत्सुक रहते हैं वह इस वर्ष यह लीग और भी भाव्यता के साथ आयोजित की जाएगी । उन्होंने कहा की उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ ने जो विश्वास तीन बड़ी प्रतियोगिताओं की जिम्मेदारी देकर आगरा पर जाताया हैं उसमें कहीं कमी नहीं आने दी जाएगी और यह प्रतियोगिताएं अभी तक की सबसे भव्य प्रतियोगिता हो इसके लिए आगरा बैडमिंटन संघ पूरी तरीके से तैयार है।

संघ के सचिव राहुल पालीवाल ने बैठक का संचालन करते हुए एजेंडा पर बिंदुवार चर्चा की व सबसे पहले पिछले वर्ष के मिनट्स को सर्वसम्मति से पास किया गया इसके पश्चात बैडमिंटन आगरा से जुड़े नए सदस्यों का स्वागत किया गया जिसमें नए सदस्यों हरेंद्र कुमार सिंह ,विशाल सक्सेना , अजय शर्मा ,अभिषेक चौहान ,दीपक मारु ,हरेंद्र कुमार व रितेश सोनी को संघ के संरक्षक गण महेश नौटियाल ,डॉ संदीप अग्रवाल और संघ के अध्यक्ष डॉ बीना लवानीया ने बैज लगाकर औपचारिक रूप से नए सदस्यों को संघ में सम्मिलित किया। इसकी पश्चात पिछले वर्ष के संघ के कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई जिसकी समीक्षा करते हुए सभी सदस्यों ने करतल ध्वनि से उसको पास किया व संघ के द्वारा किए जा रहे हैं प्रयासों की प्रशंसा की जिसमें मुख्य रूप से पिछले वर्ष से जो उदयीमान खिलाड़ियों को स्कॉलरशिप देने की शुरुआत हुई उसका स्वागत सभी सदस्यों ने मेज थापा कर व तालियां बजाकर किया ।
संघ के कोषाध्यक्ष आसिफ अली वह सह कोषाध्यक्ष पवन मंगल ने संघ के पिछले वर्ष हुए आय व्यय का हिसाब दिया वह इस वर्ष के अनुमानित बजट को प्रस्तुत किया । आसिफ अली व पवन मंगल ने सदस्यों को बताया कि पिछले वर्ष संघ ने विभिन्न आयोजनों , स्कॉलरशिप , प्राइज मनी के माध्यम से 14 लाख 11000 रुपए खर्च किए इस वर्ष विभिन्न प्रदेश व राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं व जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं , लीग , स्कॉलरशिप और प्राइस मनी में 43 लाख 58000 खर्च करने का अनुमान सदस्यों को बताया। आसिफ अली व पवन मंगल ने बताया कि इस खर्च की पूर्ति संघ स्पॉन्सरशिप , डोनेशन , पार्टिसिपेंट्स से एंट्री फीस व संघ के सदस्यों के सदस्यता शुल्क से करता है।
बजट व प्रतियोगिताओं पर चर्चा करते हुए सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव दिए व डॉक्टर संदीप अग्रवाल ने पुरुषोत्तम दास सावित्री देवी की स्मृति में प्रदेश की अंदर-19 प्रतियोगिता करने की जिम्मेदारी ली इसी के साथ वेटरन स्टेट प्रतियोगिता कराने की जिम्मेदारी संघ की अध्यक्ष डॉ बीना लवानिया ने अपने ससुर विजय शर्मा जी की स्मृति में करने की सहमति दी।

इसके बाद संघ की विभिन्न सब कमेटियों का गठन किया गया जिसमें संघ के सदस्यों को अध्यक्ष कन्वीनर की जिम्मेदारी दी व उनको ही अपनी कमेटी के अन्य सदस्यों को गठन करने की सहमति दी गई । विभिन्न कमेटियां जो बनाई गई इस प्रकार है डेवलपमेंट कमिटी जिसमें कोचिंग टैलेंट सर्च और स्कॉलरशिप की जिम्मेदारी रहेगी पवन मंगल व मयंक कपूर एमपी भल्ला , फाइनेंस कमेटी आरके सिंह ,एच एस तरकर , रितु सिंह , सिलेक्शन कमिटी दिनकर खनूजा व नदी रावत , टूर्नामेंट ऑर्गेनाइजिंग कमिटी संजय कालरा व निश्चल जैन , रवि जैन , प्रोटेस्ट और एज स्क्रीनिंग कमेटी दीपक माहेश्वरी व अमन कुमार , महिला शिकायत व निवारण कमेटी रितु सिंह, रुचि फौजदार , निधि पचेरीवाला को बनाई गई। कमेटी के अन्य सदस्यों का चयन करने की जिम्मेदारी कमेटी के अध्यक्ष व कन्वीनर को सौंप दी गई है इसकी घोषणा जल्द ही की जाएगी इसी के साथ-साथ संघ अध्यक्ष सचिव चेयरमैन और कोषाध्यक्ष सभी कमेटियों के सदस्य रहेंगे ।

वार्षिक आमसभा में मंचासीन एच एस तरकर , आरके सिंह संजय कालरा डॉ संदीप अग्रवाल ने भी अपने विचार व्यक्त किये और संघ को और मजबूती प्रदान करने की बात कही । इसी के साथ मुख्य रूप से यश मेहता , सुमित कपूर , दिनकर खनूजा , दीपक माहेश्वरी , मनीष गोयल उदय गोयल , निश्चल जैन , मनीष गुडवानी , रवि जैन , पवन अग्रवाल , पुष्पराज नेगी , हरिकांत शर्माक्ष, शैलेंद्र पाठक रुचि फौजदार , निधि पचेरीवाला अनुभव सक्सेना आदि उपस्थित रहे । संघ के अध्यक्ष विनोद सीतलानी ने वार्षिक आम सभा के समापन की घोषणा करते हुए सभी सदस्यों का धन्यवाद दिया और उन्होंने कहा कि जो विश्वास संघ के सदस्यों ने पदाधिकारीयों पर जाताया उस पर खरा उतारने का हर संभव प्रयास करेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *