आगरा की दिव्यांशी गौतम व संघमित्रा गौतम ने यू पी स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप में जीता दोहरा खिताब

0
  • आगरा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम मेजर स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप में 4 स्वर्ण, 3 रजत व 7 कांस्य पदक समेत 14 पदक जीत कर रच दिया इतिहास
  • पलक यादव ने जीता मिश्रित युगल का खिताब

आगरा: नोएडा में आयोजित हो रहे यू पी स्टेट सब जूनियर प्रथम मेजर रैंकिंग प्रतियोगिता में आगरा के खिलाड़ियों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आगरा का गौरव बढ़ाया। 14 पदकों के साथ आगरा ने उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहकर इतिहास रच दिया, आगरा ने बाकी दूसरे जिलों को बहुत पीछे छोड़ दिया.

बालिका एकल अंडर 17 वर्ग में आगरा की दिव्यांशी गौतम ने हापुड़ की रिद्धि भारद्वाज को 21-12, 21-15 से हराकर खिताब जीता.बालिका युगल 17 वर्ग में आगरा की दिव्यांशी गौतम व गोरखपुर की आदित्य यादव ने नोएडा की दिया धवन व श्रुति चौहान की जोड़ी को 21-17, 21-11 से हराकर युगल खिताब जीता.इस तरह आगरा की दिव्यांशी गौतम ने बालिका अंडर 17 वर्ग में एकल व युगल दोनों किताब अपने नाम किये. मिश्रित युगल अंडर 15 में आगरा की संघमित्रा गौतम व झांसी के प्रखर जैन ने गाजियाबाद के जय सिंह व अनुष्का त्यागी की जोड़ी को 21-08, 21-15 से हराकर खिताब जीता. बालिका युगल अंडर 15 में आगरा की संघमित्रा गौतम व पलक यादव की जोड़ी ने बहराइच की अनुरिमा यादव व आजमगढ़ की सौम्या सिंह को 24-26, 21-10, 21-13 से हराकर खिताब जीता. इस तरह आगरा की संघमित्रा गौतम ने बालिका अंडर 15 वर्ग में युगल व मिश्रित युगल का दोहरा खिताब जीता. बालक एकल व युगल अंडर 15 वर्ग में आगरा के पंकज चाहर उपविजेता रहे. बालिका एकल अंडर 15 वर्ग में कुहू उपविजेता रही

बालक एकल 15 वर्ग में तेजस्व गुप्ता तृतीय स्थान पर रहे,बालक युगल 15 वर्ग में शुभम सोलंकी तृतीय स्थान पर रहे, बालिका एकल 15 वर्ग में अर्शी अब्बास तृतीय स्थान पर रहीं,बालक एकल 17 वर्ग में सुमित चाहर तृतीय स्थान पर रहे, बालिका एकल 17 वर्ग में कुहू तृतीय स्थान पर रहीं, बालिका युगल 17 वर्ग में सृष्टि राणा तृतीय स्थान पर रहीं, मिश्रित युगल 17 वर्ग में दिव्यांशी तृतीय स्थान पर रहीं. आगरा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरे उत्तर प्रदेश में 14 पदकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त कर इतिहास रच दिया. अपने इस ऐतिहासिक प्रदर्शन से आगरा ने प्रदेश के बाकी जिलों को काफी पीछे छोड़ दिया. यू पी स्टेट सब जूनियर प्रथम मेजर रैंकिंग प्रतियोगिता में आगरा को 14 नोएडा को 07 ग़ाज़ियाबाद को 05 गोरखपुर को 05 मेरठ को 04 झाँसी को 04 लखनऊ को 03 मथुरा को 01 अलीगढ़ को 02 मेडल मिले

पुरस्कार वितरण उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के ट्रेज़रार आनंद खरे ने किया. आनंद खरे ने अपने संबोधन में आगरा के खिलाड़ियों की बहुत तारीफ की और उन्होंने विशेष रूप से आगरा बैडमिंटन एसोसिएशन की भी तारीफ की जिनके प्रयास से आगरा से इतने सारे शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी निकल रहे हैं. अपने आगरा शहर के खिलाड़ियों के इस शानदार प्रदर्शन पर आगरा बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष बीना लवानिया, चेयरमेन विनोद सीतलानी,सचिव राहुल पालीवाल, कोषाध्यक्ष आसिफ अली,लोकेंद्र चाहर,देशराज चाहर,अनुभव सक्सेना,नंदी रावत,रवि जैन,निश्चल जैन,निखिल,मयंक कपूर,अनुज कपूर,नीरज गौतम,संजय कालरा,अजय महाजन,पवन मंगल,अविनाश चौधरी,गीता गौतम, नंदकिशोर, अमित उपाध्याय ने हर्ष व्यक्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *