विद्यार्थियों का कौशल विकास करती है सुडोक

0

द्वितीय ब्रेनोब्रेन सुडोकू चैंपियनशिप 2025 का हुआ पोस्टर विमोचन

अप्रैल में प्रतियोगिता का प्रारंभिक चरण, अंतिम चरण मई माह में

आगरा। छात्रों के मस्तिष्क कौशल, तार्किक क्षमता और एकाग्रता को विकसित करने के उद्देश्य से आगामी माह होने वाली द्वितीय ब्रेनोब्रेन सुडोक चैम्पियनशिप 2025 के पोस्टर का विमोचन शनिवार को प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में किया गया। पोस्टर विमोचन करते हुए बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती श्वेता गुप्ता ने कहाकि इस प्रकार की गतिविधियों से बच्चों के मानसिक स्तर में सुधार होता है और तार्किक क्षमता में वृद्धि होती है। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के निदेशक और अप्साध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने बताया कि यह प्रतियोगिता बच्चों की बौद्धिक क्षमता को निखारने और उन्हें एक नई चुनौती देने का एक अनूठा अवसर है। ब्रेनोब्रेन की सिटी कॉर्डिनेटर कविता अग्रवाल ने सभी स्कूलों से अधिक से अधिक छात्रों को इस प्रतियोगिता में भाग लेने की अपील की है। इस मौके पर चयनिका अग्रवाल, मीनू कोहली, आलोक चंद्रा, शिव्या जैन, आकांक्षा अग्रवाल, श्वेता बंसल, तृप्ति मित्तल और नियति अग्रवाल मौजूद रहे।

तीन श्रेणियों में होगी प्रतियोगिता

तीन श्रेणियों में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में ए श्रेणी में कक्षा से दो से चार, बी श्रेणी में कक्षा 5 से 8 और श्रेणी सी में वरिष्ठ छात्रों के साथ उनके माता-पिता भी शामिल हो सकते हैं। श्रेणी ए और बी में प्रवेश निशुल्क है। जबकि सी श्रेणी के लिए दो सौ रुपये शुल्क रखा गया है। प्रतियोगिता का प्रारंभिक चरण विद्यालय में अप्रैल में होगा। जबकि अंतिम चरण चयनित छात्रों के लिए 4 मई को प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में होगा। प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार दो हजार, द्वितीय 15 सौ और तृतीय पुरस्कार एक हजार दिया जाएगा। इसके अलावा शीर्ष 25ः प्रतिभागियों को स्वर्ण और रजत पदक के साथ प्रमाण-पत्र दिए जाएंगे।

सुडोकू प्रशिक्षण कार्यशाला (वैकल्पिक)

प्रतिभागियों को सुडोकू का बेहतर ज्ञान प्रदान करने के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यशाला 24 से 27 मार्च और 3 से 6 अप्रैल तक प्रतिदिन 1 घंटे आयोजित की जाएगी, जिसका शुल्क 500 रुपये रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *