जमीन के विवाद ने ले ली वृद्ध की जान

डौकी क्षेत्र के गांव कुई कुमरगढ का मामना, फावड़े से वृद्ध की हत्या
घर में घुसकर बोला हमला, मच गई चीख-पुकार, तीन लोग घायल
आगरा। थाना डौकी क्षेत्र के गांव कुई कुमरगढ़ में जमीनी विवाद को लेकर वृद्ध की फावड़े से हत्या कर दी गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गांव कुई कुमरगढ़ निवासी 60 वर्षीय भोजराज पुत्र छोटेलाल का गांव के ही सियाराम पुत्र गंगाराम के बीच जमीनी विवाद चल रहा है। आरोप है कि शनिवार दोपहर करीब 1.30 बजे दूसरे पक्ष ने घर पर आकर भोजराज पर हमला कर दिया। फावड़े से वार किए। इस दौरान बचाने आए भाई व दो नातिनी को भी हमलावरों ने बेरहमी से पीटा। तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हमले में वृद्ध की मौत हो गई। वृद्ध की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार हमलावरों की तलाश की जा रही है।