खेलकूद में स्पेशल बच्चों ने दिखाया दमखम

खेलगांव में आयोजित हुई ब्रेव हर्ट इंटर स्कूल मीट
शहर के स्पेशल स्कूलों के 135 बच्चों ने लिया भाग
दौड, जम्पिंग, और सोफ्ट बॉल में दिखाए हाथ
आगरा। शहर में दिव्यांग बच्चों की खेलकूद और सामथ्र्य प्रदर्शन प्रतियोगिता दयालबाग स्थित खेलगांव में हुई। प्रतियोगिता में दिव्यांग बच्चों ने रनिंग, जम्पिंग बैलेसिंग रेस और सोफ्ट बॉल प्रतियोगिताओं में जमकर हाथ दिखाए।
प्रयास चाइल्ड न्यूरोफीजियो सेंटर और शहरी क्लब आफ आगरा द्वारा खेल गांव दयालबाग में स्पेशल स्कूल के लिए आयोजित ब्रेव हर्ट इन्टर स्कूल मीट में सेन्ह अल्फोन्सा इंस्टीट्यूट ऑफ फोर स्पेशल एजुकेशन, टीयर्स मंन्दबुध्दि संस्थान, आशा स्पेशल स्कूल, आध्य सेवा संस्थान और प्रयास न्यूरो सेन्टर के 135 बच्चों ने भाग लिया।
मुख्य अतिथि एडिशनल कमिश्नर आगरा संजीव त्यागी रहे। प्रतियोगिता में स्पेशल बच्चों ने रनिंग, जम्पिंग बैलेसिंग रेस, सोफ्ट बॉल आदि अपनी प्रतिभा दिखाई। विजयी प्रतिभागियों को सेन्ट अल्फोन्सा स्पेशल स्कूल की डायरेक्टर सिस्टर अल्फो, खेल गांव के मैनेजर दीपक मारु, रोटरी क्लब ऑफ आगरा के पदाधिकारियों द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता की व्यवस्थाएं सेन्ट अल्फोन्सा स्पेशल स्कूल के नितिन और धमेन्द्र ने संभाली।