य्वार्ड पब्लिक स्कूल में हुआ ग्रेजुएशन समारोह

0

छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित

विद्यार्थियों ने रंगारग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश कर बांध समां

आगरा। थ्वार्ड पब्लिक स्कूल सुरक्षा विहार में आयोजित ग्रेजुएशन समारोह में छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समारोह में चार चांद लगाए। स्कूल के निर्देशक डॉ. आरके माहेश्वरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया।

उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी। इस दौरान कक्षा यूकेजी से प्रथम कक्षा में उत्तीण होने (प्री-प्राइमरी से प्राइमरी), पांचवी कक्षा से छठवीं कक्षा में आने वाले (प्राइमरी से जूनियर) और आठवीं से नवमी कक्षा में आने वाले (जूनियर से सीनियर) छात्रों को योग्यता प्राप्त करने के लिए विद्यालय निदेशक आरके माहेश्वरी और उपप्रचार्या शानू माहेश्वरी ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने छात्रों से कड़ी मेहनत करने और शिक्षकों का सम्मान करने की सीख बच्चों को दी। साथ ही अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए ईमानदार रहने और परिश्रमपूर्वक आगे बढ़ने को प्रोत्साहित किया। इस मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम का संचालन शोभा बंसल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *